
विजेन्द्र गुप्ता (फाइल फोटो)
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने पिछले सप्ताह कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली AAP कार्यकर्ता के पति और पुत्री के साथ शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
दिल्ली बीजेपी की एक विज्ञप्ति में राजनाथ सिंह को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, 'यह एक गंभीर मामला है और गहन तथा व्यापक जांच की जरूरत है। महिला और उसके परिवार के सदस्यों के साथ न्याय किया जाएगा।'
28 वर्षीय AAP कार्यकर्ता ने पश्चिम दिल्ली के नरेला स्थित आवास में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था और 19 जुलाई को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)