
नजीब जंग (फाइल फोटो)
खास बातें
- दिल्ली के बिजली सचिव सुकेश जैन LG ने हटाया ने हटाया
- उन्हें पहले विजिलेंस सचिव के पद से हटा दिया था
- वह दिल्ली के सीएम केजरीवाल के करीबी बताए जाते हैं
दिल्ली के बिजली सचिव सुकेश जैन को उप राज्यपाल ने हटा दिया है. सुकेश जैन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी बताए जाते हैं. उन्हें पहले विजिलेंस सचिव पद से हटाया गया था.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने अपने द्वारा नियुक्त किए गए 15 वकीलों की नियुक्ति रद्द करने के उपराज्यपाल नजीब जंग के फैसले को शुक्रवार को खारिज कर दिया था जिससे उपराज्यपाल कार्यालय एवं आप सरकार के बीच टकराव का एक और दौर शुरू हो गया था. न्यायालय के चार अगस्त के फैसले के मुताबिक उपराज्यपाल सभी प्रशासनिक मुद्दों में अंतिम प्राधिकार हैं.
इससे पहले जंग ने उच्चतम न्यायालय के 15 वकीलों के पैनल की नियुक्ति रद्द कर दी थी और इन वकीलों की नियुक्ति पर कार्योत्तर मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. उपराज्यपाल के फैसले को खारिज करने का फैसला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया. केजरीवाल सरकार ने इन 15 वकीलों को वर्ष 2014 और 2015 में उपराज्यपाल की पूर्वानुमति के बगैर ही नियुक्त किया था.