प्रतीकात्मक चित्र
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर तब हत्या कर दी जब वह उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान जगतपुरी निवासी मोहित के तौर पर हुई है. घटना शुक्रवार रात की है जब सुरेंद्र अपने नियोक्ता के लिए आठ लाख रुपए ले कर जा रहा था. कुछ बाइक सवार व्यक्ति वहां पहुंचे और उससे रुपये छीन लिए. उन्होंने बताया कि जब वे भाग रहे थे तो मोहित ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाईं.
पुलिस ने बताया कि बुरी तरह जख्मी मोहित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें घटना में उत्तर प्रदेश के सीमाई इलाकों के व्यक्तियों के कुछ सुराग मिले हैं. पुलिस ने कहा कि वह आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मार रही है. (इनपुट भाषा से)
Advertisement
Advertisement