प्रतीकात्मक चित्र
दिल्ली के शालीमारबाग इलाके मे एक युवक द्वारा खुदको गोली मारने की घटना सामने आई है. पुलिस के अनुसार घटना के समय युवक एक क्लब में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. पार्टी के दौरान ही उसने अपनी पिस्तौल निकाली और उसे अपनी कनपट्टी पर रखकर डांस करने लगा. तभी अचानक गलती से उससे गोली चल गई, जिसमें युवक की मौत हो गई. पुलिस को घटना की सूचना बुधवार रात करीब पौने बारह बजे दी गई.
यह भी पढ़ें: कॉलेज परिसर में लेक्चरर की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान नसीर के रूप में की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक उस क्लब का को-ऑनर था. घटना के समय मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि गोली गलती से चली थी. हालांकि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही क्लब के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
Advertisement
Advertisement