फाइल फोटो
नोएडा सेक्टर-1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दो गार्डों की हत्या कर लूट की कोशिश में नाकामयाब रहने वाले तीन बदमाशों को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 19 में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लागने से दो बदमाशों घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर 30 के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि इनके तीसरे साथी विशाल को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही है.
इन बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए है. बैंक परिसर में घुसे तीन बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसमें दो बदमाश बैंक के अंदर दिखे थे. उसमें से एक सुरक्षा गार्ड की वर्दी में था. फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन की घटना में शामिल दो बदमाश अभी फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है.
Advertisement
Advertisement