भारत ने 2008 और 2018 के बीच प्रकाशनों की सबसे तेज औसत वार्षिक विकास दर 10.73 प्रतिशत दर्ज की है. इसकी तुलना में चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका की औसत वार्षिक विकास दर क्रमशः 7.81 और 0.71 प्रतिशत है.
रक्षा मंत्री ने कहा, “हमें बातचीत के माध्यम से हल निकलने को लेकर पूरा भरोसा है.” अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक गांव बसाए जाने की रिपोर्ट को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सीमा से सटा हुआ है और इस तरह के बुनियादी ढांचे को कई वर्षों के दौरान विकसित किया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा जताए गए उस आकलन के बारे में पूछे जाने पर कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध पिछले चार दशकों में न्यूनतम स्तर पर हैं और क्या चीन ने भारत का भरोसा तोड़ा है, तो सिंह ने कहा, “बिना किसी संदेह के उन्होंने हमारा भरोसा तोड़ा है.” वहीं, किसान आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा ही बिंदुवार चर्चा पर जोर दे रही है.
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में एक बाइक के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई है. यह सर्विस सेंटर उत्तम नगर के राजापुरी में है. बताया जा रहा है कि आग 9 बजकर 45 मिनट से लगी हुई है. आग की सूचना के बाद घटनास्थल पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची हुई है.
2019 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सोनिया गांधी ने एक बार फिर पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष का पद संभाला.
दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. राकेश सिंह ने बताया, ‘‘कुछ दिन पहले दिल्ली के चिड़ियाघर में चार सारस मृत पाए गए थे. सोमवार को इनके नमूने एकत्र किए गए और उन्हें जांच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजा गया था.
विशेष रूप से सुसज्जित ये चश्मे रात में कमांडो को 120 डिग्री की दृष्टि प्रदान करते हैं, मानो जैसे वे खुली आंखों से देख रहे हों. ये हल्के होते हैं और इसे रात में ऑपरेशन के दौरान हेलमेट पर पहना जा सकता है.
जांच में ये भी पता चला कि ये अंतरराष्ट्रीय गिरोह श्रीलंका के जेलों में बन्द पाकिस्तानी नागरिकों के जरिये भी चलाया जा रहा था. दिल्ली और श्रीलंका में बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1000 करोड़ के करीब है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि सरकार निजीकरण को लेकर हड़बड़ी में है. सोनिया ने कहा, ‘‘एक सप्ताह में संसद सत्र आरंभ होने जा रहा है. यह बजट सत्र है, लेकिन जनहित के कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर पूरी तरह चर्चा किए जाने की जरूरत है.
पीएम ने यूनिवर्सिटी के इनोवेशन सेंटर की तारीफ करते हुए लोगों से वोकल फोर लोकल के लिए आगे आने को कहा. पीएम ने यूनिवर्सिटी द्वारा पीने के पानी को साफ करने की तकनीक विकसित करने की भी चर्चा की और उसे देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचाने की अपील की. पीएम ने यूनिवर्सिटी द्वारा कचड़ा प्रबंधन के तकनीकी की भी तारीफ की.
Indian Oil Corporation के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 25 पैसों की बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद यह 85.20 से बढ़कर 85.45 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. डीज़ल के दामों में भी 25 पैसों की ही बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद इसका दाम 75.38 रुपए से बढ़कर 75.63 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
उन्होंने कैग की एक रिपोर्ट समेत कुछ दस्तावेज मीडिया को दिखाते हुए आरोप लगाया कि ना तो मुख्यमंत्री केजरीवाल और ना ही दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन या उपाध्यक्ष राघव चड्ढा इस पैसे का हिसाब देने को तैयार हैं.
राज्यों को कहा गया कि वो वैक्सीनेशन साइट की संख्या बढ़ा सकते हैं, शुरुआत में वैक्सीनेशन साइट की संख्या कम की गई थी. यह भी इजाजत दी गई है कि एक वैक्सीनेशन साइट पर एक से ज्यादा सत्र आयोजित किए जा सकते हैं.
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के कालका जी इलाके में एक गहनों के शोरूम में काम करने वाले एक इलेक्ट्रिशियन ने एक ऐसी चोरी को अंजाम दिया जो शायद देश के बड़े बड़े शातिर अपराधी अंजाम न दे पाएं.
इससे पहले इस वेब सीरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में केस दर्ज किया जा चुका है. जनपद के चिलबिलिया निवासी अरविंद चतुर्वेदी ने ये शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित मिर्जापुर वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक व क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है.
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक शोरूम के मैनेजर ने बुधवार सुबह 11 बजे इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिखाई दिए एक संदिग्ध के आधार पर जांच शुरू की तो परत खुलती चली गई और आरोपी जल्द धरा गया.
कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी है और सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. कोरोना रिकवरी दर 97.95 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है. दिल्ली में बुधवार को समाप्त 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हो गई और मौतों का कुल आंकड़ा 10,774 हो गया. इन 24 घंटों में 228 नए केस सामने आए. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,33,049 हो गया.
सूत्रों की माने तो पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर मंगलवार रात कुछ ज्वेलरी के शोरूम के पास किसी दूसरी इमारत के ग्राउंड फ्लोर से घुसे और फिर छत के रास्ते 3-4 मकान छोड़कर शोरूम की इमारत में दाखिल हो गए. इसके बाद ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर बने अंजली ज्वैलर्स में आराम से चोरी करने के बाद चले गए.
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्ट का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आंकड़ा हजार से कम हो गया है. कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी है और सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. कोरोना रिकवरी दर 97.95 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है.
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने मंगलवार को तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गाबा में मेजबान आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली और बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रख ली थी.