महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस को अल्टीमेटम देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार को कहा कि हमारी आधी सीटों की मांग से कोई समझौता नहीं होगा और कांग्रेस को इस पर दो दिनों में निर्णय लेना होगा।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'हमने सुना है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में हमें 124 सीटें देना चाहती है। हमने कई बार उसे इस बात से अवगत कराया है कि हमें आधी सीटों से कम कुछ भी मंजूर नहीं।' महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को अगले एक या दो दिनों में निर्णय लेना होगा, अन्यथा चुनाव की प्रक्रिया में हम पिछड़ जाएंगे।'