अमरनाथ यात्रा 2016 : तीन दिनों में 40 हजार लोगों ने पूरी की यात्रा

अमरनाथ यात्रा 2016 : तीन दिनों में 40 हजार लोगों ने पूरी की यात्रा

फाइल फोटो

जम्मू:

जम्मू एवं कश्मीर में पिछले तीन दिनों में 40,000 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की। मंगलवार को भी 1,924 श्रद्धालुओं का एक अन्य जत्था जम्मू से रवाना हुआ। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के एक अधिकारी ने बताया, "पिछले तीन दिनों में 40,000 यात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की।"
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुरक्षाबलों के साथ 53 वाहनों में सवार होकर 1,924 तीर्थयात्री सुबह 5.15 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए।"
 
मौसम विभाग ने यात्रा के लिए जारी दैनिक मौसम बुलेटिन में बालटाल गुफा और पहलगाम गुफा सेक्टरों में दोपहर को हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को आंशिक बदली छाए रहने का अनुमान है।
 
तीर्थयात्रियों के लिए पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए राजमार्ग ही एकमात्र रास्ता है। यह पवित्र गुफा समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर है। गौरतलब है कि दो जुलाई को शुरू हुई यह 48 दिवसीय यात्रा 17 अगस्त को समाप्त होगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com