तिरुपति मंदिर में अंगप्रदक्षिणम के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

तिरुपति मंदिर में अंगप्रदक्षिणम के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

फाइल फोटो

तिरुपति:

भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में अंगप्रदक्षिणम (मंदिर के तल पर लेटकर आगे बढ़ना) करने के लिए श्रद्धालुओं को कल से पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड पेश करना होगा।
 
मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी तलार रवि ने कहा कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 20 जुलाई से इन श्रद्धालुओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का निर्णय किया है।
 
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को इसलिए भी अनिवार्य किया गया है कि कुछ श्रद्धालु बार-बार अंगप्रदक्षिणम करते हैं जिससे दूसरे श्रद्धालुओं को यह मौका नहीं मिल पाता।
 
उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं को अंगप्रदक्षिणम करने के लिए टिकट जारी करने से पहले आधार कार्ड का विवरण दर्ज किया जाएगा।’’
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com