Anant Chaturdashi के मौके पर वाट्सऐप और फेसबुक पर ये मैसेजेस भेज कर दें अनंत चतुर्दशी की बधाई

12 सितंबर को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) मनाई जाएगी. इस दिन घर में रखे भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन (Ganesha Visarjan) किया जाता है. भक्त धूमधाम से ढोल-ताशे के साथ गणपति बप्पा (Ganesha Visarjan) को विदा देते हैं.

Anant Chaturdashi के मौके पर वाट्सऐप और फेसबुक पर ये मैसेजेस भेज कर दें अनंत चतुर्दशी की बधाई

गणेश विसर्जन के मैसेजेस (Ganesh Visarjan Messages)

नई दिल्ली:

12 सितंबर को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) मनाई जाएगी. इस दिन घर में रखे भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन (Ganesha Visarjan) किया जाता है. भक्त धूमधाम से ढोल-ताशे के साथ गणपति बप्पा (Ganesha Visarjan) को विदा देते हैं. कई भक्त अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखते हैं तो कई भंडारा करवाते हैं. मान्‍यता है कि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन विष्‍णु के अनंत रूप की पूजा करने से भक्‍तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. घर में खुशहाली आती है और सुख-शांति बनी रहती है. इसी वजह से हिंदू धर्म में गणपति बप्पा के इस पर्व की बहुत मान्यता है. आज यहां गणेश विसर्जन के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप सभी को भेज अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

12 सितंबर को है अनंत चतुर्दशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
Ganpati Bappa Morya..

655g8q9g

Ganpati Visarjan: गणेश विसर्जन करने की पूरी प्रक्रिया जानिए यहां

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

hd75b27o


गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला है
हैपी गणेश चतुर्थी 2019

Anant Chaturdashi 2019: 12 सितंबर को है अनंत चतुर्दशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

p2gahrhg


आते बड़े धूम धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

sukrep1g


आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
Ganpati Bappa Morya..

o7nof89g


भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैपी गणेश चतुर्थी

hqrg02tg


पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना

soagtnb


दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है...
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

qk6ivfko


आपका और खुशियों का
जनम-जनम का साथ हो
आपकी तरक्की की
हर किसी की ज़बान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो

4j7a39ag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


ये धर्म और विश्वास की बात है
कि हम गणेश जी को आकार देते हैं
लेकिन ऊपर वाला तो निराकार है
और सब जगह व्याप्त है
लेकिन आकार को समाप्त होना पड़ता है
इसलिए 'विसर्जन' करना पड़ता हैं

9o69lln