चारधाम यात्रा: बादल फटने से तीर्थयात्री संकट में, एक व्यक्ति की मौत, ये हैं इमरजेंसी फोन नंबर

चारधाम यात्रा: बादल फटने से तीर्थयात्री संकट में, एक व्यक्ति की मौत, ये हैं इमरजेंसी फोन नंबर

फोटो साभार: ANI/Twitter

उत्तरखंड की चारधाम यात्रा पर मौसम फिर अपना कहर बरपा रहा है। शनिवार को उत्तराखंड में तीन जगहों पर बादल फटने से इस प्रसिद्ध तीर्थयात्रा पर संकट आ गया है।
 
सूत्रों के अनुसार भारी और तेज बारिश के कारण टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। तेज बारिश से कई जगह सड़कें बह गईं, जिसके कारण चारधाम तीर्थयात्री यात्री घंटों फंसे रहे।
 
इन स्थानों पर हुआ है अधिक असर...
तेज बारिश ने टिहरी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के अनेक गांवों में भारी तबाही मचाई। गंगोत्री-बदरीनाथ और यमुनोत्री जाने वाले कुछ रास्ते ठप हो गए।

  • टिहरी: गंगोत्री-बदरीनाथ जाने वाले तीर्थयात्री लम्बगांव और चमियाला सड़क के बंद हो जाने से अटक गए।
  • उत्तरकाशी: नाकुरी के पास सड़क पर मलबा आने से गंगोत्री जाने का रास्ता एक घंटे से ज्यादा समय तक रुका रहा।
  • रुद्रप्रयाग: केदार मार्ग पर सीतापुर, रामपुर और सोनप्रयाग में सड़क पर मलबा आने से लगे ट्रैफिक जाम में घंटों तक वाहन फंसे रहे।
  • चमोली: कर्णप्रयाग-जोशीमठ मार्ग सोनाला के पास बाढ़ की चपेट में आ गया। इसकी वजह से हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम यात्रा पर जा रहे यात्री परेशान रहे।

टिहरी में हुई अधिक तबाही...
गौरतलब है कि टिहरी जिले में घनसाली में बादल फटने के बाद पहाड़ से हुई भूस्खलन में अनेक घर मलबे में दब गए। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।
 
हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि सभी जगहों पर फंसे, लोगों, तीर्थयात्रियों और वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
 
परिजनों के बारे में यहां से लें जानकारी...
उत्तराखंड प्रशासन ने चारधाम यात्रा, वहां के मौसम और ट्रैफिक की ताजा स्थिति की जानकारी देने के लिए चारधाम यात्रा बस ट्रांजिट कम्पाउंड में यात्री पूछताछ केंद्र खोला है, जो सुबह 8 से शाम 8 बजे तक खुला रहता है। इसका टोल फ्री नंबर 18001804245 है। अन्य महत्वपूर्ण नंबर इस प्रकार हैं:
  • श्री केदारनाथ मंदिर : 01364 263231
  • श्री बदरीनाथ मंदिर : 01381 222204, 05 एवं 06
  • गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष : 09411399572
  • यमुनोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष : 09412076322
  • रुद्रप्रयाग कंट्रोल रूम: 01364 233727
  • ऋषिकेश कार्यालय : 0135 2430261

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com