दलाई लामा के 83वें जन्मदिन पर लेह में हुईं विशेष प्रार्थनाएं

दलाई लामा के 83वें जन्मदिन पर लेह में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया.

दलाई लामा के 83वें जन्मदिन पर लेह में हुईं विशेष प्रार्थनाएं

दलाई लामा के जन्मदिन के मौके पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित हुई.

खास बातें

  • दलाई लामा के जन्मदिन पर लेह में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया.
  • दलाई लामा का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया.
  • श्वात्सेल फोडरंग परिसर में पारंपरिक पोशाकों में लोग आएं.
नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर के लेह जिले में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के शुक्रवार को जन्मदिन के मौके पर विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया. लेह के बाहरी इलाके में स्थित श्वात्सेल फोडरंग परिसर में सुबह से ही पारंपरिक पोशाकों में लोग जुटना शुरू हो गए थे. दलाई लामा ने प्रार्थनाओं में शिरकत की और लोगों को आशीर्वाद दिया.

दो दिन बाद पहलगाम मार्ग से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

दलाई लामा के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हिज होलीनेस ने इस बार भी अपना जन्मदिन लेह के लोगों के साथ मनाने का फैसला किया था.' तिब्बत के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने भी यहां कार्यक्रम में शिरकत की. दलाई लामा के कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि आध्यात्मिक नेता जुलाई के अंत तक लेह के श्वात्सेल फोडरंग में रहेंगे.

कैलाश मानसरोवर यात्रा: नेपाल में फंसे भारत के 1500 से अधिक मानसरोवर तीर्थयात्री

आध्यात्मिक नेता ने मंगलवार को यहां पहुंचने पर लोगों की एक सभा में कहा था कि वह यहां एक और बार आकर बहुत खुश हैं. लेह में रहने के दौरान दलाई लामा धार्मिक समारोह, ध्यान और उपदेश के कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

VIDEO: दक्षिण कश्मीर में बाढ़ जैसे हालात, अमरनाथ यात्रा रोकी गई
(इनपुट- आईएएनएस)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com