हरिद्वार अर्धकुंभ में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, इस साल होंगे 10 स्नान

हरिद्वार अर्धकुंभ में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, इस साल होंगे 10 स्नान

फाईल फोटो

हरिद्वार :

चौदह जनवरी यानी मकर संक्राति त्यौहार के साथ उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित अर्धकुंभ में विधिवत स्नान की शुरूआत हो गयी। इस मौके पर गुरुवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पहले स्नान के लिए गंगा में डुबकी लगाई।

इस वर्ष मकर संक्रांति का पुण्यकाल गुरुवार की मध्य रात्रि में लगेगा। इस कारण यह स्नान-पर्व अब दो दिन तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि यह अर्धकुंभ मेला चार माह चलेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : लैंगिक भेदभाव के विरोध में 26 जनवरी को 400 महिलाएं करेंगी शनि शिंगनापुर मंदिर में प्रवेश
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

 
इस साल अर्धकुंभ में होंगे कुल 10 स्नान
 
जनवरी से अप्रैल तक चलने वाले इस अर्धकुंभ में 14 अप्रैल को होने वाले मुख्य स्नान सहित 10 स्नान होंगे। पहला स्नान 14 और 15 जनवरी को जबकि आखिरी स्नान 22 अप्रैल को होगा।
 
उत्तराखंड सरकार को उम्मीद है कि अर्धकुंभ के दौरान देश-विदेश से पांच से सात करोड़ श्रद्धालु गंगा स्नान के लिये हरिद्वार पहुंचेंगे।