उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ मेले में छद्म वेश में हमला कर सकते हैं आतंकवादी

उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ मेले में छद्म वेश में हमला कर सकते हैं आतंकवादी

फाईल फोटो

उज्जैन:

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इस साल अप्रैल-मई में होने वाले सिंहस्थ कुंभ में सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे, इसकी तैयारी अभी से की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आतंकवादी कुंभ मेले में कहर बरपाने के लिए छद्म वेश में आ सकते हैं। 

उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाले सिंहस्थ कुंभ में देश-दुनिया से पांच करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस आयोजन के दौरान साधु-संतों की टोलियों के साथ विभिन्न राजनेताओं और अफसरों के लाल और पीली बत्ती वाली गाड़ियों में आना तय है।

सुरक्षा एजेंसी और पुलिस खास तौर पर सतर्क रहेंगी

कहीं आतंकी भी इस आयोजन में छद्म वेष में न आ जाएं, इसके लिए सुरक्षा एजेंसी और पुलिस खास तौर पर सतर्क रहेंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक एम.एस. वर्मा ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सिंहस्थ में सुरक्षा के मद्देनजर यहां आने वाले साधु-संतों के साथ लाल और पीली बत्ती वाले वाहनों पर भी सुरक्षा बलों की खास नजर रहेगा। पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क रहेगी।