अमरनाथ यात्रा 2016: तीर्थयात्रियों के लिए चंदनवाड़ी में बनाया जायेगा आपातकालीन केंद्र

अमरनाथ यात्रा 2016: तीर्थयात्रियों के लिए चंदनवाड़ी में बनाया जायेगा आपातकालीन केंद्र

फाइल फोटो

श्रीनगर:

अमरनाथ गुफा की वाषिर्क तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चंदनवाड़ी में एक संयुक्त आपातकालीन संचालन केंद्र बनाया जायेगा। 

अमरनाथ यात्रा के इंतजामातों की समीक्षा के लिए अनंतनाग के जिला विकास आयुक्त मुनीर-उल-इस्लाम की अध्यक्षता में कल हुई एक बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।
 
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पहलगाम गुफा मार्ग पर चंदनवाड़ी में एक संयुक्त आपातकालीन संचालन केंद्र बनाया जायेगा। इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरआत दो जुलाई को होगी।

गौरतलब है कि पवित्र अमरनाथ गुफा में बर्फ के प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन के लिए के लिए इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह पंजीकरण बालटाल और चंदनवाड़ी दोनों मार्गों से अमरनाथ गुफा जाने के लिए तय 432 बैंकों की शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है।