
मंगलवार को समाप्त हुआ गणपित उत्सव.
कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल गणेशोत्सव त्योहार बेहद सामान्य तरीके से मनाया गया और 11 दिन तक चलने वाले इस त्यौहार का मुंबई 28 हजार से अधिक प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. प्रतिमा विसर्जन की शुरुआत मंगलवार सुबह से ‘अनंत चतुर्दशी' के मौके पर हुई, जो उत्सव का समापन दिन था. हालांकि बुधवार तड़के तक भक्त प्रतिमा विसर्जन करते रहे.
यह भी पढ़ें
सोनू सूद ने परिवार के साथ किया गणपति विसर्जन, श्रद्धा में डूबे नजर आए एक्टर- देखें Photos और Videos
Shilpa Shetty ने गणपति विसर्जन में पति और बेटे के साथ किया डांस, धूमधाम से किया बप्पा को विदा- देखें Video
Hrithik Roshan ने परिवार के साथ मिलकर की बप्पा की विदाई, एक्स वाइफ सुजैन खान भी साथ आईं नजर- देखें Photos
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 28,293 प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार तड़के तीन बजे तक शहर की जल इकाईयों में हुआ. इनमें से 3,817 सार्वजनिक मंडलों में जबकि 24,476 प्रतिमायें घर में स्थापित की गई थीं.
उन्होंने बताया कि इनमें से 13,742 प्रतिमाओं का विसर्जन इस उद्देश्य के लिए बनाए गए कृत्रिम तालाबों में किया गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘ मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई अमंगल घटना नहीं हुई.''
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लोगों से अपील की थी कि वे सादे तरीके से गणपति उत्सव मनाएं. उन्होंने गणेश मंडलों से इस दौरान सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्य करने की अपील की थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)