Ganesha Chaturthi: गणेश चतुर्थी के दिन घर पर ऐसे करें गणपति की स्थापना और पूजा

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी (Ganesha Chaturthi) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) भी कहा जाता है. ये पर्व पूरे 10 दिनों तक मनाया जाएगा. इन दिनों भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. फिर 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी (Ananta Chaturdashi) के दिन गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है.

Ganesha Chaturthi: गणेश चतुर्थी के दिन घर पर ऐसे करें गणपति की स्थापना और पूजा

घर में गणपति की स्थापना कैसे करें...

खास बातें

  • आज है गणेश चतुर्थी
  • 10 दिनों तक मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी
  • इसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है
नई दिल्ली:

गणेश चतुर्थी (Ganesha Chaturthi) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. देशभर में गणपति बप्पा को घर में लाने की तैयारियां चल रही हैं. हर कोई अलग-अलग आकार से भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित कर रहे हैं. बाज़ारों में हर तरफ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूम है. बता दें, इसे विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) भी कहा जाता है.  ये पर्व पूरे 10 दिनों तक मनाया जाएगा. इन दिनों भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. फिर 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी (Ananta Chaturdashi) के दिन गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है. 10 दिन तक मनाए जाने वाले इस पर्व में सबसे खास और जरूरी काम होता है भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर उनकी पूजा करना, यहां आपको इसी खास प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है. 

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व


कैसे करें गणपति की स्‍थापना?
गणपति की स्‍थापना गणेश चतुर्थी के दिन मध्‍याह्न में की जाती है. मान्‍यता है कि गणपति का जन्‍म मध्‍याह्न काल में हुआ था. साथ ही इस दिन चंद्रमा देखना वर्जित है. गणपति की स्‍थापना की विधि इस प्रकार है: 
- आप चाहे तो बाजार से खरीदकर या अपने हाथ से बनी गणपति बप्‍पा की मूर्ति स्‍थापित कर सकते हैं.
- गणपति की स्‍थापना करने से पहले स्‍नान करने के बाद नए या साफ धुले हुए बिना कटे-फटे वस्‍त्र पहनने चाहिए. 
- इसके बाद अपने माथे पर तिलक लगाएं और पूर्व दिशा की ओर मुख कर आसन पर बैठ जाएं.
- आसन कटा-फटा नहीं होना चाहिए. साथ ही पत्‍थर के आसन का इस्‍तेमाल न करें. 
- इसके बाद गणेश जी की प्रतिमा को किसी लकड़ी के पटरे या गेहूं, मूंग, ज्‍वार के ऊपर लाल वस्‍त्र बिछाकर स्‍थापित करें. 
- गणपति की प्रतिमा के दाएं-बाएं रिद्धि-सिद्धि के प्रतीक स्‍वरूप एक-एक सुपारी रखें.

गणेश चतुर्थी की हर तरफ धूम, इन मैसेजेस से दें Ganesha Chaturthi की बधाई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गणेश चतुर्थी की पूजन विधि 
गणपति की स्‍थापना के बाद इस तरह पूजन करें: 
- सबसे पहले घी का दीपक जलाएं. इसके बाद पूजा का संकल्‍प लें. 
- फिर गणेश जी का ध्‍यान करने के बाद उनका आह्वन करें. 
- इसके बाद गणेश को स्‍नान कराएं. सबसे पहले जल से, फिर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और चीनी का मिश्रण) और पुन: शुद्ध जल से स्‍नान कराएं. 
- अब गणेश जी को वस्‍त्र चढ़ाएं. अगर वस्‍त्र नहीं हैं तो आप उन्‍हें एक नाड़ा भी अर्पित कर सकते हैं. 
- इसके बाद गणपति की प्रतिमा पर सिंदूर, चंदन, फूल और फूलों की माला अर्पित करें. 
- अब बप्‍पा को मनमोहक सुगंध वाली धूप दिखाएं. 
- अब एक दूसरा दीपक जलाकर गणपति की प्रतिमा को दिखाकर हाथ धो लें. हाथ पोंछने के लिए नए कपड़े का इस्‍तेमाल करें. 
- अब नैवेद्य चढ़ाएं. नैवेद्य में मोदक, मिठाई, गुड़ और फल शामिल हैं. 
- इसके बाद गणपति को नारियल और दक्षिण प्रदान करें. 
- अब अपने परिवार के साथ गणपति की आरती करें. गणेश जी की आरती कपूर के साथ घी में डूबी हुई एक या तीन या इससे अधिक बत्तियां बनाकर की जाती है. 
- इसके बाद हाथों में फूल लेकर गणपति के चरणों में पुष्‍पांजलि अर्पित करें. 
- अब गणपति की परिक्रमा करें. ध्‍यान रहे कि गणपति की परिक्रमा एक बार ही की जाती है. 
- इसके बाद गणपति से किसी भी तरह की भूल-चूक के लिए माफी मांगें. 
-  पूजा के अंत में साष्टांग प्रणाम करें.