Guru Gobind Singh Jayanti 2019: गुरु गोबिंद सिंह की 352वीं जयंती, उनकी वाणी के साथ जानिए उनका परिचय

14 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी की जंयती (Guru Gobind Singh Jayanti) मनाई जा रही है. यह 352वीं जयंती (Guru Gobind Singh 352th Jayanti) होगी. गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) जी सिखों के 10वें गुरु (Tenth Nanak) थे.

Guru Gobind Singh Jayanti 2019: गुरु गोबिंद सिंह की 352वीं जयंती, उनकी वाणी के साथ जानिए उनका परिचय

गुरु गोबिंद सिंह की 352वीं जयंती, जानिए उनके बारे में खास बातें

नई दिल्ली:

14 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी की जंयती (Guru Gobind Singh Jayanti) मनाई जा रही है. यह 352वीं जयंती (Guru Gobind Singh 352th Jayanti) होगी. गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) जी सिखों के 10वें गुरु (Tenth Nanak) थे. 14 जनवरी को ही लोहड़ी (Lohri) भी है. लोहड़ी उत्तरी भारत खासकर पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. इसी वजह से नए साल 2019 में 14 जनवरी का दिन बेहद ही खास होने वाला है. यहां जानिए गुरु गोबिंद सिंह जी (Guru Gobind Singh Ji) के बारे में कुछ खास बातें.

Guru Gobind Singh Jayanti: गुरु गोविंद सिंह जी की 352वीं जयंती, इस मैसेजेस से दें सभी को लख-लख बधाई

गुरु गोबिंद सिंह कौन थे?
गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10वें गुरु थे. इन्होंने ही सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) को पूरा किया. साथ ही गोबिंद सिंह जी ने खालसा वाणी - "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह" भी दी. खालसा पंथ की की रक्षा के लिए गुरु गोबिंग सिंह जी मुगलों और उनके सहयोगियों से लगभग 14  बार लड़े. उन्होंने जीवन जीने के लिए पांच सिद्धांत भी दिए, जिन्‍हें 'पांच ककार' कहा जाता है. पांच ककार का मतलब 'क' शब्द से शुरू होने वाली उन 5 चीजों से है, जिन्हें गुरु गोबिंद सिंह के सिद्धांतों के अनुसार सभी खालसा सिखों को धारण करना होता है. गुरु गोविंद सिंह ने सिखों के लिए पांच चीजें अनिवार्य की थीं- 'केश', 'कड़ा', 'कृपाण', 'कंघा' और 'कच्छा'. इनके बिना खालसा वेश पूर्ण नहीं माना जाता. 

"सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं", जानिए सिखों  के 10वें गुरु के 20 अनमोल वचन

गुरु गोबिंग सिंह जी की रचनाएं
गुरु गोबिंद सिंह की गिनती महान लेखकों और रचनाकारों में होती है. उन्‍होंने 'जाप' साहिब, 'अकाल उस्‍तत', 'बिचित्र नाटक', 'चंडी चरित्र', 'शास्‍त्र नाम माला', 'अथ पख्‍यां चरित्र लिख्‍यते', 'ज़फ़रनामा' और 'खालसा महिमा' जैसी रचनाएं लिखीं. 'बिचित्र नाटक' को उनकी आत्‍मकथा माना जाता है, जोकि 'दसम ग्रन्थ' का एक भाग है.

Makar Sankranti 2019: क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और मंत्र

कैसे मनाते हैं गुरु गोबिंद सिंह जयंती?
गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के दिन गुरुद्वारों में कीर्तन होता है. सुबह प्रभातफेरी निकाली जाती है. लंगर का आयोजन किया जाता है. गुरुद्वारों में सेवा की जाती है. गुरुद्वारों के आस-पास खालसा पंथ की झांकियां निकाली जाती हैं. कई लोग घरों में कीर्तन भी करवाते हैं.

लोहड़ी की लख-लख बधाइयों में और मिठास भर देंगे ये 10 मैसेजेस, Wish करना ना भूलें

गुरु गोबिंद सिंह जी की वाणी
1. "इंसान से प्रेम करना ही, ईश्वर की सच्ची आस्था और भक्ति है."
2. "मैं उन लोगों को पसंद करता हूँ जो सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं."
3. "अज्ञानी व्यक्ति पूरी तरह से अंधा है, वह मूल्यवान चीजों की कद्र नहीं करता है."
4. "भगवान के नाम के अलावा कोई मित्र नहीं है, भगवान के विनम्र सेवक इसी का चिंतन करते और इसी को देखते हैं."
5. "ईश्वर ने हमें जन्म दिया है ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें."
यहां पढ़ें गुरु गोबिंद जी की 20 वाणियां

VIDEO: देशभर में मकर संक्रांति और पोंगल का उल्लास

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com