
Guru Purnima Images: 5 जुलाई को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा.
Guru Purnima 2020: देशभर में 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2020) मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में गुरुओं को भगवान से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त है. दरअसल, माना जाता है कि वो गुरु ही है, जो मनुष्य को जीवन के अहम पाठ सिखाता है और सही-गलत में अंतर करना बताता है. इसी वजह से हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का विशेष महत्व है. गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा (Asadi Purnima) को मनाई जाती है और इसे व्यास पूर्णिमा (Vyas Purnima) के नाम से भी जाना जाता है.
यह भी पढ़ें
Kartik Purnima 2020 : गुरु पूर्णिमा पर PM मोदी ने दी देश को शुभकामनाएं, ट्वीट कर बोले- 'कामना है कि गुरु नानक देव..'
Guru Purnima 2020: संजय दत्त ने गुरु पूर्णिमा पर मम्मी-पापा को किया याद, बोले- 'वे मेरे पहले शिक्षक थे, जिन्होंने...'
Guru Purnima 2020: दारा सिंह को नच्छत्तर गिल ने दिया ट्रिव्यूट, यूट्यूब पर वायरल हुआ Video
माना जाता है कि गुरु वेद व्यास का जन्म इसी दिन हुआ था. इस वजह से गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. इसलिए हम यहां आपके लिए गुरु पूर्णिमा के कुछ मैसेज (Guru Purnima Messages) लाए हैं, जिन्हें आप अपने गुरुओं, माता-पिता और दोस्तों को भेज सकते हैं और उन्हें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आप चाहें तो अपने फेसबुक और व्हॉट्सएप पर स्टेटस (Guru Purnima Status) अपडेट कर सकते हैं.
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल,
Happy Guru Purnima
सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप !!
Happy Guru Purnima
गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं !!
शुभ गुरु पूर्णिमा
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज का भविष्य !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश,
ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
माता-पिता ने जन्म दिया पर,
गुरु ने जीने की कला सिखाई है,
ज्ञान चरित्र और संस्कार की,
हमने शिक्षा पाई है !!
शुभ गुरु पूर्णिमा
आपसे सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर,
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो,
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण
शुभ गुरु पूर्णिमा