छठ-दिवाली के दौरान Indian Railway का यात्रियों को तोहफा, चलेंगी ये 9 स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के समय ट्रेनों के बिगड़ते स्केड्यूल से हम सभी वाकिफ हैं. कब किस वक्त कौन-सी ट्रेन लेट या फिर घंटों का इंतज़ार करवाए, किसी को नहीं मालूम होता.

छठ-दिवाली के दौरान Indian Railway का यात्रियों को तोहफा, चलेंगी ये 9 स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के दौरान चलेंगी ये 9 स्पेशल ट्रेनें

खास बातें

  • टिकटों की मारामारी से लोग रहते हैं परेशान
  • बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश को लोगों को मिलेगी राहत
  • 120 दिन पहले शुरू होती है टिकटों की बुकिंग
नई दिल्ली:

त्योहारों के समय ट्रेनों के बिगड़ते स्केड्यूल से हम सभी वाकिफ हैं. कब किस वक्त कौन-सी ट्रेन लेट या फिर घंटों का इंतज़ार करवाए, किसी को नहीं मालूम होता. इसीलिए घरों को जाने वाले लोग महीनों पहले से ट्रेन बुक करवाकर उसके बारे में हर जानकारी रखते हैं. त्योहारों के दौरान इस बार आपको दिक्कत ना हो इसीलिए भारतीय रेलवे ने 9 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. अगर आपने भी इस दशहरा, दिवाली और भैया दूज को अपने घर जाने का प्लैन बना लिया है तो ज़रा इन ट्रेनों के समय और रुकने के स्थान पर नज़र डालें.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, अब प्लेन की तरह ट्रेनों में भी होगा ब्लैक बॉक्स

त्योहार पर चलने वाली विशेष ट्रेन: 

05102/ 05101(साप्ताहिक) 
दिल्ली - छपरा- दिल्ली 
हर सोमवार दिल्ली जंक्शन से 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक
हर रविवार छपरा से 21 अक्टूबर-18 नवंबर
ठहराव - गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, फैज़ाबाद, अयोध्या, आज़मगढ़ और बलिया

05528/05527 (साप्ताहिक) 
दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली
19 नवंबर को दिल्ली से और 17 नवंबर को दरभंगा से (2 फेरे)

02366/02365 
आनन्द विहार - पटना- आनन्द विहार (6 फेरे) 
सोमवार और शुक्रवार को 16 नवंबर से 23 नवंबर को आनन्द विहार से और गुरु तक
रविवार को 15 से 22 नवंबर को आनन्द विहार से पटना तक

05532/05531 
दिल्ली- सहरसा- दिल्ली 
18-22 नवंबर के बीच रविवार और वीरवार को दिल्ली जक्शन से सहरसा तक
16-20 नवंबर के दौरान शुक्रवार और मंगलवार को सहरसा से दिल्ली जक्शन तक

03166/03165
आनन्द विहार- सियालदह- आनन्द विहार
04-18 नवंबर हर रविवार आनन्द विहार से सियालद तक
03-17 नवंबर के दौरान हर शनिवार सियालदह से आनन्द विहार तक

05116/05115 
आनंद विहार- छपरा- आनन्द विहार 
24 अक्टूबर से 21 नवंबर हर बुधवार आनन्द विहार से छपरा तक
23 अक्टूबर से 20 नवंबर हर मंगलवार को छपरा से आनन्द विहार तक

03428/ 03427 
हरिद्वार- मालदा- हरिद्वार
23 अक्टूबर से 20 नवंबर हर मंगलवार हरिद्वार से मालदा तक
22 अक्टूबर से 19 नवंबर हर सोमवार मालदा से हरिद्वार तक

05007/05008 
रामनगर- हावड़ा- रामनगर
19 अक्टूबर से 16 नवंबर हर शुक्रवार रामनगर से हावड़ा तक
21 अक्टूबर से 18 नवंबर के दौरान हरक रविवार को हावड़ा से रामनगर तक

02597/02598
गोरखपुर- CST- गोरखपुर
20 अक्टूबर से 17 नवंबर हर शनिवार गोरखपुर से CST (Chhatrapati Shivaji Terminus railway station) तक
21 अक्टूबर से 18 नवंबर CST (Chhatrapati Shivaji Terminus railway station) से गोरखपुर तक

VIDEO: रेलवे भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों की मुसीबत
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com