Karva Chauth Ki Mehndi: करवा चौथ के लिए खास मेहंदी डिज़ाइन्स और रचाने के टिप्स

Karva Chauth 2018: इस करवा चौथ आपको मेंहदी की डिज़ाइन और रचाने के टिप्स ढूंढने में दिक्कत ना हो. इसीलिए आपको यहां सबसे खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन के साथ-साथ मेहंदी रचाने के आसान टिप्स भी दिए जा रहे हैं.

Karva Chauth Ki Mehndi: करवा चौथ के लिए खास मेहंदी डिज़ाइन्स और रचाने के टिप्स

Karwa Chauth के लिए सबसे खास मेहंदी डिज़ाइन्स, साथ ही जानिए इसे रचाने के टिप्स भी

नई दिल्ली:

Karwa Chauth 2018 or Karva Chauth 2018 : सभी महिलाएं करवाचौथ की तैयारियों में लग चुकी हैं. क्या पहनना है और किसके साथ पहनना है, इसकी तैयारी में सभी महिलाओं ने बाज़ारों की तरफ रूख कर लिया है. कोई ऑनलाइन शॉपिंग कर करवाचौथ में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों को सहेजने में लगी हुई हैं, तो कुछ हर दिन वक्त निकाल इस दिन खुद को सबसे खास दिखाने के लिए मेहनत कर रही हैं. सिर्फ कपड़ों और पार्लर के अलावा शृंगार के सामानों में सबसे जरूरी होती है मेहंदी. शादी के अलावा यह एकलौता मौका है जब मेंहदी लगानी ही होती है. कुछ महिलाएं इस दिन दोनों हाथों पर भर कर मेहंदी लगाती हैं तो कुछ ऑफिस या अपनी पंसद के चलते बहुत ही कम मेहंदी लगवाती हैं. लेकिन दोनों ही इसे रचाने के लिए कई ट्रिक्स आजमाती हैं. इस करवाचौथ आपको मेहंदी की डिज़ाइन और रचाने के टिप्स ढूंढने में दिक्कत ना हो. इसीलिए आपको यहां सबसे खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन के साथ-साथ मेहंदी रचाने के आसान टिप्स भी दिए जा रहे हैं. बता दें इस बार करवाचौथ 27 अक्टूबर को है. 

Mehndi Design Video: करवा चौथ के लिए सबसे खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन, वीडियो देख चुटकियों में बनाएं यूं​

मेहंदी रचाने के आसान टिप्स :
1.
मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छे से धोएं और फिर इन पर सिट्रोनेला ऑयल (मेहंदी का तेल) लगा लें.
2. मेहंदी लगाने के बाद जब मेहंदी हल्की सूख जाए तो तवे पर कुछ लौंग डालकर, उसके धुएं से मेहंदी सुखाएं. इससे मेहंदी ज्यादा रचती है.
3. मेहंदी को हाथों से खुद ही झड़ने दें, जब तक वह अच्छे ना सूख जाए इसे हटाएं नहीं. 
4. मेहंदी जब हाथों से निकल जाए तो चूने में हल्का पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और हाथों पर रगड़ लें. 
5. चूना लगाने के बाद हाथों की सरसों की तेल से मालिश करें और अपने हाथों को गर्म जगह पर ही रखें. 
6. मेहंदी अच्छी रचाने के लिए हाथों को 6 से 8 घंटे तक पानी से दूर रखें. 
 

करवा चौथ से जुड़ी बाकि खबरें

Karva Chauth 2018 (Karwa Chauth): 27 अक्‍टूबर को है करवा चौथ, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि, सरगी, व्रत कथा और महत्‍व
करवा चौथ 2018: इस साल महिलाएं नहीं कर पाएंगी Karva Chauth व्रत का उद्यापन, वजह है ये
Karwa Chauth के लिए सबसे खास मेहंदी डिज़ाइन्स, साथ ही जानिए इसे रचाने के टिप्स भी
Karwa Chauth Special: करवाचौथ पर पत्नी को देना है Gift, तो ये हैं सबसे बढ़िया Offers
करवाचौथ के लिए कम्प्लीट मेकअप Tricks, इन्हें फॉलो कर आपका चेहरा भी हो जाएगा चांद-सा रोशन
करवा चौथ के दिन महिलाएं छलनी से क्यों देखती हैं चांद और पति का चेहरा, जानिए यहां
करवा चौथ पर इन 16 श्रृंगार से सजती हैं महिलाएं, यहां जानिए इनके नाम और महत्व
Karva Chauth 2018: पति-पत्नी के प्यार में चार चांद लगा देंगे करवा चौथ के ये मैसेजेस, आज ही Facebook और WhatsApp पर करें शेयर


करवाचौथ के लिए खास मेहंदी डिज़ाइन्स :


 


 




 


 


 



 


 


 



 



 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com