
Krishna Janmashtami Images: आप भी दोस्तों और परिजनों को इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं.
खास बातें
- देशभर में 11 और 12 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
- आप भी इन मैसेज के साथ दोस्तों और परिजनों को दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- भादो महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था श्रीकृष्ण का जन्म
Happy Janmashtami 2020: हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) का विशेष महत्व है. देशभर में जन्माष्टमी के इस त्योहार को हर्षोलास के साथ मनाया जाता है. हालांकि, इस साल लोगों को अपने घरों में रहते हुए ही जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) का यह त्योहार मनाना होगा. ऐसे में आप वर्चुअली अपने दोस्तों और परिजनों को कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए कृष्ण जन्माष्टमी के ये मैसेज लाए हैं. आप भी जल्दी से इन मैसेज को अपने दोस्तों और परिजनों को भेजिए और उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं (Happy Janmashtami) दीजिए.
कब मनाई जा रही है जन्माष्टमी?
दरअसल, इस साल जन्माष्टमी का यह त्योहार 11 और 12 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस वजह से कई जगहों पर 11 अगस्त को भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्मोत्वस मनाया जा रहा है. वहीं 12 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र होने के कारण कई जगहों पर 12 को जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
जन्माष्टमी की तिथि: 11 अगस्त और 12 अगस्त.
अष्टमी तिथि प्रारंभ: 11 अगस्त 2020 को सुबह 09 बजकर 06 मिनट से.
अष्टमी तिथि समाप्त: 12 अगस्त 2020 को सुबह 05 बजकर 22 मिनट तक.
रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 13 अगस्त 2020 की सुबह 03 बजकर 27 मिनट से.
रोहिणी नक्षत्र समाप्त: 14 अगस्त 2020 को सुबह 05 बजकर 22 मिनट तक.
जन्माष्टमी के मैसेज
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धाम है
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया

नन्द के घर आनन्द भयो
जो नन्द के घर गोपाल गयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की

गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किसन कन्हैया

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार

राधा की चाहत है कृष्णा
उसके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी कहती है
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा
जन्माष्टमी के इस अवसर पर
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
शुभ जन्मआष्टमी