Krishna Janmashtami 2020: श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर भेजें ये मैसेज और Happy Janmashtami करें विश

Janmashtami 2020: इस साल जन्माष्टमी का यह त्योहार 11 और 12 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.

Krishna Janmashtami 2020: श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर भेजें ये मैसेज और Happy Janmashtami करें विश

Krishna Janmashtami Images: आप भी दोस्तों और परिजनों को इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं.

खास बातें

  • देशभर में 11 और 12 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
  • आप भी इन मैसेज के साथ दोस्तों और परिजनों को दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
  • भादो महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था श्रीकृष्ण का जन्म
नई दिल्ली:

Happy Janmashtami 2020: हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) का विशेष महत्व है. देशभर में जन्माष्टमी के इस त्योहार को हर्षोलास के साथ मनाया जाता है. हालांकि, इस साल लोगों को अपने घरों में रहते हुए ही जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) का यह त्योहार मनाना होगा. ऐसे में आप वर्चुअली अपने दोस्तों और परिजनों को कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए कृष्ण जन्माष्टमी के ये मैसेज लाए हैं. आप भी जल्दी से इन मैसेज को अपने दोस्तों और परिजनों को भेजिए और उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं (Happy Janmashtami) दीजिए.

कब मनाई जा रही है जन्माष्टमी?
दरअसल, इस साल जन्माष्टमी का यह त्योहार 11 और 12 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस वजह से कई जगहों पर 11 अगस्त को भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्मोत्वस मनाया जा रहा है. वहीं 12 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र होने के कारण कई जगहों पर 12 को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. 

जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
जन्‍माष्‍टमी की तिथि
: 11 अगस्‍त और 12 अगस्‍त.
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 11 अगस्‍त 2020 को सुबह 09 बजकर 06 मिनट से.
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त: 12 अगस्‍त 2020 को सुबह 05 बजकर 22 मिनट तक.

रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 13 अगस्‍त 2020 की सुबह 03 बजकर 27 मिनट से.
रोहिणी नक्षत्र समाप्‍त: 14 अगस्‍त 2020 को सुबह 05 बजकर 22 मिनट तक.

जन्माष्टमी के मैसेज

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

ops2g1e

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

g2go45ro

कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धाम है
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

dth3brh8

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं

tckden9

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी

6ntr682g

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया

2666s958

नन्द के घर आनन्द भयो
जो नन्द के घर गोपाल गयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की

qv22k30g

गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किसन कन्हैया

2batsgb

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार

nd6ntes

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार

ufpfu578

राधा की चाहत है कृष्णा
उसके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी कहती है
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा

6fvvsls8

जन्माष्टमी के इस अवसर पर
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
शुभ जन्मआष्टमी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

olftd8ag