Krishna Janmashtami 2020: मथुरा से लेकर नंदगांव और दिल्ली तक कुछ इस तरह मनाया गया जन्माष्टमी का जश्न, देखें Videos

Happy Janmashtami 2020: ऐसे में अधिकतर मंदिरों में भक्त ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं और भगवान श्रीकृष्ण के लाइव दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं.

Krishna Janmashtami 2020: मथुरा से लेकर नंदगांव और दिल्ली तक कुछ इस तरह मनाया गया जन्माष्टमी का जश्न, देखें Videos

Krishna Janmashtami 2020: कई स्थानों पर आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है.

खास बातें

  • देश के कई क्षेत्रों में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
  • इस बीच कई मंदिरों में सुबह-सुबह पूजा अर्चना की गई
  • कोविड-19 की वजह से कई मंदिरों में भक्तों की एंट्री पर प्रतिबंध है.
नई दिल्ली:

Krishna Janmashtami 2020: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में जोर-शोर के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोगों में खास उत्साह दिखाई देता है और लोग भगवान श्रीकृष्ण (Krishna Janmashtami) की पूजा-अर्चना करते हैं. हालांकि, ये साल हर साल जैसा नहीं है. दरअसल, कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते इस साल लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पालन करने और मुख्य रूप भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जानें, साथ ही अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. इस वजह से जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) पर भी कई प्रमुख मंदिरों में भक्तों की एंट्री पर प्रतिबंध है. 

ऐसे में अधिकतर मंदिरों में भक्त ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं और भगवान श्रीकृष्ण के लाइव दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इसी बीच दिल्ली से लेकर नोएडा, मथुरा औ नंदगांव में 12 अगस्त को सुबह भगवान श्रीकृष्ण की आरती की गई और जन्माष्टमी का जश्न मनाया गया. 

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2020: द्वापर युग में इन 6 स्थानों पर श्रीकृष्ण ने बिताए थे अपने जीवन के अहम साल

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों समेत, पुजारी पूजा अर्चना करते हुए नजर आए. 

वहीं नोएडा में पुजारियों ने सुबह-सुबह कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न मनाया. 

मथुरा में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस मौके पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्माष्टन मंदिर में सुबह मंगल आर्ती की गई. 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भक्त  पंचमाता मंदिर में पिछली रात भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए नजर आए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नोएडा के सेक्टर 33 में स्थित स्कॉन मंदिर में भी आज ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है. हालांकि, कोविड-19 के चलते भक्तों के लिए मंदिर में प्रवेश पर प्रतिंबध है. सभी भक्त मंदिर के यूट्यूब और फेसबुक चेनल पर श्रीकृष्ण के लाइव दर्शन कर सकते हैं.