कुंभ मेले को स्वच्छ Kumbh बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं ये "स्वच्छता दूत"

Kumbh Mela 2019: प्रयागराज में कुंभ (Kumbh) के दौरान स्वच्छता दूत अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाते हुए 'भव्य कुम्भ, दिव्य कु्म्भ' के मंत्र को सार्थक बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.

कुंभ मेले को स्वच्छ Kumbh बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं ये

कुंभ के "स्वच्छता दूत" 

प्रयागराज:

Kumbh Mela 2019: प्रयागराज में कुंभ (Kumbh) के दौरान स्वच्छता दूत अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाते हुए 'भव्य कुम्भ, दिव्य कु्म्भ' के मंत्र को सार्थक बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. एक स्वच्छ दूत रवि कुमार ने कहा, "पिछले एक महीने से अधिक समय से, मैं और 11 अन्य स्वच्छता दूत कुंभ मेले (Kumbh Mela) के आस-पास के परिसर को साफ रखने के काम में जुटे हैं. हम शहर के अरिल क्षेत्र में और आसपास के कुछ भोजनालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित करते हैं.

Kumbh Mela Quiz 1: कुंभ मेले का आयोजन उत्‍तर प्रदेश के किस शहर में होता है?

हमारा मुख्य काम यह सुनिश्चित करना है मेले के आस-पास के इलाके में कोई कूड़ा ना हो." उन्होंने बताया कि स्वच्छता दूत आठ घंटे के तय समय के बजाय रोजाना औसतन 10 से 12 घंटे काम करते हैं. स्नान वाले दिनों में काम का बोझ बढ़ जाता है, जब पास और दूर सभी स्थानों से भारी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं.

कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल

 

स्वच्छता दूत ने कहा कि वह कुंभ मेले में पर्यटकों द्वारा सफाई को लेकर मिलने वाली सराहना से काफी अच्छा महसूस करते हैं. कुंभ के दौरान खुले में शौच को रोकने और सफाई का ध्यान रखने के लिए एक लाख से अधिक शौचालय भी स्थापित किए गए हैं.

कुंभ से जुड़े अन्‍य क्विज़

Kumbh Mela Quiz 1: कुंभ मेले का आयोजन उत्‍तर प्रदेश के किस शहर में होता है?

Kumbh Mela Quiz 2: किस मेले में बिछड़ने की कहानियां बहुत प्रचलित हैं?

Kumbh Mela Quiz 3: 'कुंभ' का शाब्‍द‍िक अर्थ क्‍या होता है?

Kumbh Mela Quiz 4: कुंभ में शामिल होने वाले 'शैव अखाड़ेके इष्‍ट देव कौन हैं?

Kumbh Mela Quiz 5: कुंभ का पहला स्नान किस पर्व के दिन होता है?

Kumbh Mela Quiz 6: यागराज शहर को किस उपनाम से जाना जाता है?

Kumbh Mela 7: वैष्‍णव अखाड़े से जुडें साधु-संतों के इष्‍टदेव कौन हैं? 

कुंभ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां

कुंभ 2019: जानिए मकर संक्रांति से महा शिवरात्रि तक, कुंभ मेले की सभी प्रमुख स्नान तिथियां 

कुंभ में भीड़ के आंकड़ों की बाजीगरी, मकर संक्रांति पर 2 करोड़ लोगों के स्‍नान करने पर उठे सवाल

कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल

Kumbh 2019 Photos: कुंभ मेले के पास मौजूद हैं ये प्रसिद्ध 11 जगहें, जाएं तो घूमें जरूर

कुंभ मेला 2019 में श्रद्धालु अब क्रूज़ की सवारी से कर सकेंगे दर्शन

कुंभ मेले से जुड़ेंगे 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री, 450 वर्षों बाद मिलेगा भक्तों ये खास मौका

कुंभ श्रद्धालुओं के लिए Air India का तोहफा, इस दिन मिलेंगी ये खास Flights

 

 

VIDEO: प्रयागराज के कुंभ मेले में बदइंतजामी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com