विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

केदारनाथ यात्रा : अब मेडिकल सर्टिफिकेट जरुरी नहीं, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए

केदारनाथ यात्रा : अब मेडिकल सर्टिफिकेट जरुरी नहीं, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए
फाइल फोटो
सन 2013 में आई भीषण आपदा के बाद उत्तराखंड राज्य और मंदिर प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत 50 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं के लिए डॉक्टर से मेडिकल फिटनेस लेना भी अनिवार्य कर दिया था।

लेकिन अब 50 साल से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों के मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि प्रशासन की ओर से केदारनाथ यात्रा के लिए मेडिकल जांच की अनिवार्यता खत्म कर दी है।

काफी बढ़ जाएगी श्रद्धालुओं की तादाद...
यह आदेश आने के बाद इसे मंगलवार से ही लागू कर दिया गया। कहा जा रहा है कि इस केदारनाथ में श्रद्धालुओं की तादाद काफी बढ़ जाएगी, जो कि पहले से ही ज्यादा है|

मेडिकल सर्टिफिकेट कीअनिवार्यता को अब खत्म कर दिए जाने के बाद यात्रा पड़ावों पर चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किया है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केदारनाथ यात्रा, मेडिकल सर्टिफिकेट, चिकित्सक, पैरामेडिकल, मंदिर, Kedarnath Yatra, Kedarnath Temple, Medical Certificate, Doctor, Paramedical, Mandir, Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com