Nag Panchami 2019: इन मैसेजेस को भेजकर दें नाग पंचमी की शुभकामनाएं

Nag Panchami 2019: हिंदू धर्म में नाग को भगवान शिव शंकर के गले का हार और सृष्टि के पालनकर्ता श्री हरि विष्णु की शैय्या माना जाता है. इस वजह से नाग पंचमी के दिन शिव भक्तों को मैसेज के जरिए बधाई दी जाती है.

Nag Panchami 2019: इन मैसेजेस को भेजकर दें नाग पंचमी की शुभकामनाएं

नाग पंचमी के मैसेजेस

नई दिल्ली:

Nag Panchami 2019: आज नाग पंचमी है. शिव भक्तों के बीच नाग पंचमी का बेहद महत्व होता है. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता को दूध पिलाया जाना चाहिए और उनका पूजन करना चाहिए. क्योंकि हिंदू धर्म में नाग को भगवान शिव शंकर के गले का हार और सृष्टि के पालनकर्ता श्री हरि विष्णु की शैय्या माना जाता है. इस वजह से नाग पंचमी के दिन शिव भक्तों को मैसेज के जरिए बधाई दी जाती है. आपके लिए भी यहां नाग पचंमी के खास मैसेजेस दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप नाग पंचमी की बधाई दें. 

भोले नाथ के प्‍यारे हैं नाग देवता, 
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके, 
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!!!
Happy Nag Panchami 

uub3pplo

Nag Panchami Doodh Ka Karz

करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से, 
होंगे भोले बाबा बहुत खुश, 
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप, 
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!!! 
नाग पंचमी की शुभकामनाएं 

rur1a9l8

सावन का आया भक्‍तों महीना है, 
नाग पंचमी का त्‍योहार है, 
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम, 
उसका होता हमेशा बेड़ापार है!!! 
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

430f992g

गले में शिव शंभू के विराजे नाग, 
अपने फन पर रखे हैं पृथ्‍वी को, 
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग 
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम!!! 
Happy Nag Panchami 

0kgh2rbo

नाग देवता करें आपकी रक्षा, 
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा, 
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात!!!

b92g0jf

देवादिपति महादेव का हैं आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

j9o99vhg

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी
जय भोलेनाथ 

hir5iusg

महादेव नाम आधार है
जिसका वो तो किस्मत वाला है
जीवन भर वो निर्भय रहता है
जिसका महादेव रखवाला है

dtiicl

महादेव के चरणों में रहमतों का झरना बहता है
पर बहता उसी पे है
जिसका मन महादेव महादेव रमता है
हर हर महादेव

242v1178

ऊं नमः शिवाय
शब्द में सारा जग समाए
हर इच्छा पूरी कर जाएं
भोले बाबा वो कहलाएं
हर हर महादेव 

pahupj6o

जो शिव  के गुण गायेगा
शिव  उसके सारे काम बनाएगा
हर हर महादेव 

bf0dh25o
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
हर हर महादेव

6c8a61sg