Nag Panchami 2019: नाग पंचमी के दिन व्हाट्सऐप और फेसबुक पर लगाएं ये Status

Nag Panchami 2019: हिन्‍दू धर्म में नाग को आदि देव भगवान शिव शंकर के गले का हार और सृष्टि के पालनकर्ता श्री हरि विष्‍णु की शैय्या माना जाता है. तो ऐसे खास मौके पर अपने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर स्टेटस लगाना तो बनता है. बता दें, इस बार नाग पंचमी 5 अगस्त को है. 

Nag Panchami 2019: नाग पंचमी के दिन व्हाट्सऐप और फेसबुक पर लगाएं ये Status

नाग पंचमी के स्टेटस

नई दिल्ली:

Nag Panchami 2019: हरियाली तीज और फ्रेंडशिप डे के बाद इस साल आई है नाग पंचमी. मान्यता है कि सावन के महीने में जमकर वर्षा होती है, जिस वजह से नाग जमीन के अंदर से निकलकर बाहर आ जाते हैं. ऐसे में अगर नाग देवता को दूध पिलाया जाए और उनकी पूजा-अर्चना की जाए तो वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इस वजह से नाग पंचमी का खास महत्व है. इसके अलावा भी हिन्‍दुओं में नाग को देवता की संज्ञा दी जाती है और उनकी पूजा का विधान है. दरअसल, हिन्‍दू धर्म में नाग को आदि देव भगवान शिव शंकर के गले का हार और सृष्टि के पालनकर्ता श्री हरि विष्‍णु की शैय्या माना जाता है. तो ऐसे खास मौके पर अपने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर स्टेटस लगाना तो बनता है. बता दें, इस बार नाग पंचमी 5 अगस्त को है. 

Eid al-Adha के चांद के हुए दीदार, दिल्ली समेत अलग-अलग शहरों में इस दिन मनाई जाएगी बकरीद

इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,
जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे
हैपी नाग पंचमी

सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएं
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
शुभ नाग पंचमी

सावन का महीना है,
नाग पंचमी का त्योहार है,
शिव भोले की कृपा है सब पर,
जो जापे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है

आपके जीवन में आये,
सुख, शांति और लक्ष्मी,
मुबारक हो आपको इस साल की नाग पंचमी

भगवान शिव सावन की पावन,
मास में आप लोगों के पूरे,
परिवार की रक्षा करें.
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सावन का आया भक्तों महीना है
नाग-पंचमी का त्योहार है
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम
उसका होता हमेशा बेड़ा पार है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भगवान शिव के गले में नागों का हार होता है
शिव भक्तों के लिए नाग पंचमी एक विशेष त्योहार होता है