Narmada Jayanti 2021: नर्मदा जयंती आज, जानिए इस दिन का महत्व और पूजा विधि

Narmada Jayanti: हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है. इस बार नर्मदा जयंती 19 फरवरी को है.

Narmada Jayanti 2021: नर्मदा जयंती आज, जानिए इस दिन का महत्व और पूजा विधि

Narmada Jayanti 2021 Puja Vidhi: नर्मदा जयंती पर इस विधि से करे पूजा.

खास बातें

  • इस बार नर्मदा जयंती 19 फरवरी को है.
  • खासतौर पर मध्य प्रदेश में यह जयंती धूमधाम से मनाई जाती है.
  • मां नर्मदा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस के रूप में नर्मदा जयंती मनाई जाती है.
नई दिल्ली:

Narmada Jayanti 2021: नर्मदा जयंती आज 19 फरवरी को मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है. खासतौर पर मध्य प्रदेश में यह जयंती बड़े ही धूमधाम तरीके से हर साल मनाई जाती है,  खासकर अमरकंटक में, क्योंकि नर्मदा नदी का जन्म स्थान अमरकंटक ही है. 

चला सप्तमी आज, जानिए इस दिन व्रत रखने का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

नर्मदा जयंती का महत्व
मां नर्मदा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस के रूप में नर्मदा जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि नर्मदा जयंती के पावन मौके पर नर्मदा नदी के पवित्र जल में स्नान करने से व्यक्ति को पुण्य मिलता है और पाप नष्ट हो जाते हैं. इस पावन मौके पर भक्त भारी संख्या में आकर मां नर्मदा के दर्शन करते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्या है पूजा विधि
- नर्मदा जयंती के पवित्र अवसर पर नर्मदा नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है.
- स्नान के बाद नर्मदा नदी के तट पर पूजा करें.
- पूजा के बाद जरूरतमंदों को भोजन कराएं और दान करें.