
Happy Navratri Messages in Hindi 2018
Happy Navratri 2018: शरद नवरात्रि शुरू हो चुकी है. हर तरफ मां दुर्गा (Durga Puja) के इस पर्व की धूम दिख रही है. मंदिरों में शेर पर सवार माता का श्रृंगार हो रहा है और घरों में भक्तों ने कलश की स्थापना कर ली है. हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि (मई या अप्रैल के दौरान आने वाली) से ज्यादा शारदीय नवरात्रि (श्राद्ध और दिवाली से पहले आने वाले नवरात्रि) का महत्व होता है. इस बार शारदीय नवरात्रि 10 से 18 अक्टूबर तक हैं. इसके बाद 19 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी. विजयदशमी के दिन रावण को जलाया जाता है. वहीं, नवरात्रों के सभी नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. कुछ भक्त इस दौरान माता के लिए व्रत या उपवास भी रखते हैं. वहीं, आज की जनरेशन माता को मंदिरों में पूजने से ज्यादा अपने फोन से एक-दूसरे को मैसेजे के जरिए शुभकामनाएं देने में व्यस्त रहती है. अगर आप भी इस नवरात्रि का जश्न एक-दूसरे को मैसेज भेजकर मनाने वाले हैं तो आपके लिए यहां 10 मां के सबसे शानदार मैसेज दिए गए हैं, जिन्हें आप नवरात्रि के सभी 9 दिनों के दौरान भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Navratri Maa Brahmacharini Puja 2020: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को शक्कर से बनी इस खास डिश का लगाएं भोग, कथा और विधि यहां जानें
Ram Navami 2020: राम नवमी के इन खास मैसेजेज के साथ दोस्तों और परिवार को कहें- "Happy Ram Navami"
Chaitra Navratri 2020: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, कलश स्थापना की विधि, मुहूर्त और समय के साथ जानें नवरात्र में क्या खाएं
Navaratri 2018: कलश स्थापना क्यों और कैसे की जाती है, जानिए सामग्री और शुभ मुहूर्त भी
Happy Navratri 2018
नमन है उस मां के चरण में
हम है उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि
Navaratri 2018: नवरात्रि व्रत के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान, जानिए नवरात्र उपवास के सभी नियम

Happy Navratri 2018
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri 2018
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri 2018
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri 2018
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri 2018
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri 2018
कर दे मां रौशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहां है मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri 2018
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri 2018
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
हम सब की रक्षा की अवतार है मां
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri 2018