Navpatrika Puja 2020: सप्‍तमी के दिन की जाती है नवपत्रिका पूजा, जानें पूजा विधि और महत्‍व

Navratri 2020: नवरात्रि (Navratri) के सातवें दिन महा पूजा की शुरुआत होती है, जिसे महा सप्‍तमी (Maha Saptami) के नाम से जाना जाता है.सप्तमी की सुबह नवपत्रिका यानी कि नौ तरह की पत्तियों से मिलकर बनाए गए गुच्‍छे की पूजा कर दुर्गा आवाह्न किया जाता है.

Navpatrika Puja 2020: सप्‍तमी के दिन की जाती है नवपत्रिका पूजा, जानें पूजा विधि और महत्‍व

Navpatrika Puja: सप्‍तमी के दिन की जाती है नवपत्रिका पूजा, जानें पूजा विधि और महत्‍व

Navratri 2020: दुर्गा पूजा (Durga Puja) 10 दिनों तक मनाया जाने वाला त्‍योहार है और हर एक दिन का अपना अलग महत्‍व है. आखिरी के चार दिन बेहद पवित्र माने जाते हैं और इन्‍हें पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि (Navratri) के सातवें दिन महा पूजा (Maha Puja) की शुरुआत होती है, जिसे महा सप्‍तमी (Maha Saptami) के नाम से जाना जाता है. सप्‍तमी शब्‍द की उत्‍पत्ति सप्‍त शब्‍द से हुई है जिसका अर्थ है सात. सप्तमी की सुबह नवपत्रिका (Navpatrika or Nabapatrika) यानी कि नौ तरह की पत्तियों से मिलकर बनाए गए गुच्‍छे की पूजा कर दुर्गा आवाह्न किया जाता है. इन नौ पत्तियों को दुर्गा के नौ स्‍वरूपों का प्रतीक माना जाता है. नवपत्रिका को सूर्योदय से पहले गंगा या किसी अन्‍य पवित्र नदी के पानी से स्‍नान कराया जाता है. इस स्‍नान को महास्‍नान (Maha Snan) कहा जाता है.

Navratri 2020 Day 7: महासप्‍तमी के दिन ऐसे होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें विधि, मंत्र, स्‍तोत्र और आरती

नवपत्रिका पूजा का महत्‍व 
दुर्गा पूजा में महा सप्‍तमी के दिन नवपत्रिका या नबपत्रिका पूजा का विशेष महत्‍व है. नवपत्रिका का इस्‍तेमाल दुर्गा पूजा में होता है और इसे महासप्‍तमी के दिन पूजा पंडाल में रखा जाता है. बंगाल में इसे 'कोलाबोऊ पूजा' के नाम से भी जाना जाता है. कोलाबाऊ को गणेश जी की पत्‍नी माना जाता है. बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, असम, त्रिपुरा और मणिपुर में नवपत्रिका पूजा धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इन इलाकों में पूजा पंडालों के अलावा किसान भी नवपत्रिका पूजा करते हैं. किसान अच्‍छी फसल के लिए प्रकृति को देवी मानकर उसकी आराधना करते हैं. 

अष्टमी और महानवमी पर क्यों किया जाता है कंजक पूजन, इस बार कन्या भोज में बनाएं ये खास व्यंजन

नवपत्रिका कैसे बनाई जाती है?
नौ अलग-अलग पेड़ों के पत्तों को मिलाकर नवपत्रिका तैयार की जाती है. इसे तैयार करने में केला, कच्‍वी, हल्‍दी, जौ, बेल पत्र, अनार, अशोक, अरूम और धान के पत्तों का इस्‍तेमाल किया जाता है. हर एक पत्ते को मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्‍वरूपों का प्रतीक माना जाता है.  
केले के पत्ते: ब्राह्मणी का प्रतीक. 
कच्‍वी (Colocasia) के पत्ते: मां काली का प्रतीक.
हल्‍दी के पत्ते: मां दुर्गा का प्रतीक.
जौ की बाली: देवी कार्तिकी का प्रतीक.
बेल पत्र: भगवान शिव का प्रतीक.
अनार के पत्ते: देवी रक्‍तदंतिका का प्रतीक.
अशोक के पत्ते: देवी सोकराहिता का प्रतीक.  
अरूम के पत्ते:  मां चामुंडा का प्रतीक. 
धान की बाली: मां लक्ष्‍मी का प्रतीक

Navratri 2020: जानिए, क्या है देवी दुर्गा द्वारा धारण किए गए विभिन्न शस्त्रों का महत्व ?

महासप्तमी के दिन होता है महास्‍नान 
महासप्तमी के दिन महास्‍नान का विशेष महत्‍व है. इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे शीशा रखा जाता है. शीशे पर पड़े रहे मां दुर्गा के प्रतिबिम्ब को स्‍नान कराया जाता है, जिसे महास्‍नान कहते हैं.

Navratri 2020: नवरात्रि व्रत में कैसे बनाएं व्रत फ्रेंडली अरबी कढ़ी? यहां जानें विधि

नवपत्रिका की पूजा विधि 
- सभी नौ पत्तियों को एक साथ बांधकर उसे अलग-अलग पानी से नहलाया जाता है. सबसे पहले गंगाजल से स्‍नान कराया जाता है. इसके बाद बारिश के पानी, सरस्‍वती नदी का जल, समुद्र का जल, कमल वाले तालाब का पानी और आखिर में झरने के पानी से नवपत्रिका को स्‍नान कराया जाता है.
- स्‍नान के बाद नवपत्रिका को लाल पाड़ की साड़ी पहनाई जाती है. मान्‍यता है कि किसी नई-नवेली दुल्हन की तरह नवपत्रिका को सजाना चाहिए. 
- महास्‍नान के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को पंडाल में रखा जाता है. 
- मां दुर्गा की प्राणप्रतिष्‍ठा के बाद षोडशोपचार पूजा की जाती है. 
- नवपत्रिका को पूजा के स्‍थान पर ले जाकर चंदन और फूल अर्पित किए जाते हैं. 
- फिर नवपत्रिका को गणेश जी के दाहिने ओर रखा जाता है.
- आखिर में मां दुर्गा की महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है.

Navratri 2020: फेस्टिव सीजन को बनाना है खास, तो विद्या बालन के साड़ी लुक को करें कॉपी

नवरात्रि से जुड़ी बाकी खबरें...

Navratri 2020 Fast Recipe: नवरात्रि में रखा है नौ दिनों का व्रत, तो जरूर बनाएं 5 मिनट में ये टेस्टी स्नैक्स

Navratri 2020 Kanya Pujan: अष्टमी के दिन ऐसे करें कन्या पूजन, जानें क्या है कंजक पूजा का महत्व और नियम

Navratri 2020 Ashtami Navami Date: कब होगी दुर्गा अष्टमी, नवमी और दशमी की पूजा ? जानें, कब है कौन सी तिथि

Navratri 2020: जानें कब है महानवमी का शुभ मुहूर्त और किस तरह करें कंजक पूजन

Shardiya Navratri 2020: जानिए, विश्वभर में कहां-कहां हैं मां दुर्गा के सभी शक्तिपीठ

Navratri 2020: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के इन 9 रूपों की भक्त करते हैं आराधना

Navratri 2020: नवरात्रि पर क्यों जलाते हैं अखंड ज्योति ? क्या हैं नियम ?

Happy Navratri 2020: जानिए, देवी दुर्गा की मूर्तियों को बनाने में किन महत्वपूर्ण चीजों का होता है इस्तेमाल ?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com