मां दुर्गा के 9 रंग, जानिए कन्या पूजन और नवरात्रि के आखिरी दिन पहनें कौन-सा कलर

Navratri Colors 2018: कई भक्त पूरे नवरात्रि इन्ही खास रंगों के कपड़े पहनते हैं तो कुछ हर माता को उन्हीं से जुड़े रंग के आसन बिछाकर पूजते हैं.

मां दुर्गा के 9 रंग, जानिए कन्या पूजन और नवरात्रि के आखिरी दिन पहनें कौन-सा कलर

मां दुर्गा के 9 रंग

नई दिल्ली:

Navratri Colors 2018: नवरात्रि के दौरान पूजी जाने वाली सभी 9 माताओं के अलग रंग होते हैं. कई भक्त पूरे नवरात्रि इन्ही खास रंगों के कपड़े पहनते हैं तो कुछ हर माता को उन्हीं से जुड़े रंग के आसन बिछाकर पूजते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा से जुड़े रंगों को अपनाने से शेरावाली की कृपा बरसती है. वहीं, विज्ञान की भाषा में रंगों से जुड़े इस महत्व को कलर-थेरेपी भी कहा जाता है. अगर आप भी इस नवरात्रि माता रानी के इस जश्न में शामिल हैं तो यहां जानिए आखिर नवरात्रि के किस दिन कौन-सा रंग पहना जाता है. 

सिर्फ वैष्णों देवी ही नहीं, मां दुर्गा के ये 7 मंदिर भी हैं बेहद प्रसिद्ध

1. शैलपुत्री (Shailputri)
नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री (Shailputri) की पूजा की जाती है. इस दिन पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है. इसीलिए नवरात्रि की शुरुआत पीले रंग के कपड़ों से करें. 

2. ब्रह्मचारिणी (Brahmacharini)
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी (Brahmacharini) को पूजा जाता है. इस दिन के लिए हरा रंग होता है. इसीलिए नवरात्रि के दूसरे दिन किसी भी प्रकार का हरा रंग पहनें, लेकिन अगर गाढ़ा हरा रंग हो तो बेहतर. 

3. चंद्रघंटा  (Chandraghanta)
नवरात्रि के तीसरे दिन हल्का भूरा रंग पहनें. मां चंद्रघंटा  (Chandraghanta) की पूजा करते वक्त आप इस रंग का कोई भी वस्त्र पहन सकते हैं. 

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि हुए शुरू, जानिए पूरे 9 दिनों मां दुर्गा के किन रूपों की होगी पूजा

4. कूष्माण्डा (kushmanda)
नवरात्रि के चौथे दिन संतरी रंग के कपड़े पहनें. कूष्माण्डा (kushmanda) माता का यह रंग उत्सव की रौनक को बढ़ा देता है. 

5. स्कंदमाता (Skandmata)
भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करने वाली स्कंदमाता (Skandmata) के दिन सफेद रंग पहनें. इन्हें मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता के नाम से भी जाना जाता है. 

6. कात्यायनी (katyayani)
पांचवे दिन पूजी जाने कात्यायनी (katyayani) का मनपसंद रंग है लाल. इस दिन माता की पूजा करते वक्त लाल रंग पहनें.

Navratri 2018: नवरात्रि पर मां के भक्तों को भेजें ये शानदार मैसेजेस, ऐसे कहें Happy Navratri 

7. कालरात्रि (kalratri)
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि (kalratri) की पूजा जाती है. इस दिन नीला रंग पहनना शुभ माना जाता है. 

8. महागौरी (Mahagauri)
महागौरी की पूजा करते वक्त गुलाबी रंग पहनना शुभ माना जाता है. अष्टमी की पूजा और कन्या भोज करवाते इसी रंग को पहनें. 

9. सिद्धिदात्री (Siddhidatri)
नवरात्रि के आखिरी दिन पूजी जाती हैं सिद्धिदात्री (Siddhidatri). इन्हें बैंगनी रंग बेहद पसंद होता है. 
 

नवरात्रि से जुड़ी बाकी खबरें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Navratri Jau Pujan: नवरात्रि के दौरान क्यों बोए जाते हैं जौ, जानिए धार्मिक महत्व
नवरात्रि के दौरान हर घर में बजती हैं मां दुर्गा की ये 7 आरतियां, YouTube पर भी देख चुकें हैं करोड़ों लोग
Navratri 2018: नवरात्रि पर मां के भक्तों को भेजें ये शानदार मैसेजेस, ऐसे कहें Happy Navratri
Navaratri 2018: कलश स्‍थापना क्‍यों और कैसे की जाती है, जानिए सामग्री और शुभ मुहूर्त भी
Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि हुए शुरू, जानिए पूरे 9 दिनों मां दुर्गा के किन रूपों की होगी पूजा
Navratri 2018: नवरात्रि शुरू, जानिए शुभ मुहूर्त, कलश स्‍थापना की विधि, व्रत विधान और दुर्गा पूजा का महत्‍व
Happy Navratri 2018: नवरात्रि के इन 9 दिनों में ऐसा होना चाहिए आपका Facebook और Whatsapp Status
नवरात्र 2018: जहां तवायफ के कोठे की मिट्टी से तैयार होती हैं दुर्गा मां की मूर्तियां
Navratri 2018: नवरात्रि व्रत के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान, जानिए नवरात्र उपवास के सभी नियम
Navratri 2018: नवरात्रि में मां दुर्गा को खिलाएं उनका मनपसंद खाना, नौ दिनों में चढ़ाएं नौ तरह का भोग
Navratri 2018: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैल पुत्री की पूजा, जानिए मंत्र, कवच और स्तोत्र पाठ
Navratri 2018: मन में शांति लाता है मां दुर्गा का दूसरा रूप, जानिए ब्रह्मचारिणी के बारे में सबकुछ
Navratri 2018: नवरात्रि का तीसरा दिन, मां चंद्रघंटा की पूजा में 'घंटा' का है बेहद महत्व

सिर्फ वैष्णों देवी ही नहीं, मां दुर्गा के ये 7 मंदिर भी हैं बेहद प्रसिद्ध