लखनऊ में इस दिन हो रही है गोमती महाआरती, मिलेंगी ये सुविधाएं

'स्वच्छ गोमती-स्वच्छ लखनऊ' विषयक निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता शाम 4.30 बजे गोमती तट पर होगी.

लखनऊ में इस दिन हो रही है गोमती महाआरती, मिलेंगी ये सुविधाएं

लखनऊ में 26 जुलाई को होगी गोमती महाआरती

खास बातें

  • लखनऊ में होगी गोमती महाआरती
  • 1008 दीपो से रंगोली के साथ होगा संकल्प
  • फलदार वृक्षों का भी रोपण किया जाएगा
नई दिल्ली:

सनातन महासभा द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा को गोमती तट पर सनातन घाट झूलेलाल वाटिका होने वाली आदि गंगा यानी गोमती की महाआरती का आयोजन इस बार 26 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर खास होगा.

Sawan 2018: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानिए क्यों हैं इस बार 5 सोमवार
 
सनातन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने बताया कि 45वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती 11 मंचों से हरिद्वार की तर्ज पर 21 शंखनाद के साथ 'स्वच्छ गोमती-स्वच्छ लखनऊ' विषय को लेकर संकल्पित होगी और 1008 दीपो से रंगोली के साथ संकल्प होगा और फलदार वृक्षों का रोपण भी होगा. 

परलोक में सुकून से रहने के लिए बुक्‍कल नवाब ने किया गोदान, कहा- 'गाय की सींग में निवास करते हैं ब्रह्मा और विष्‍णु'

साथ ही 'स्वच्छ गोमती-स्वच्छ लखनऊ' विषयक निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता शाम 4.30 बजे गोमती तट पर होगी. यही नहीं, निशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण और न्याय विभाग से निशुल्क कानूनी सलाह शिविर भी लगाया जाएगा.

बुक्‍कल नवाब ने कहा, 'मेरा परिवार हनुमान जी का भक्‍त, अयोध्‍या में जरूर बनेगा राम मंदिर'
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com