Shab-e-Barat 2020: इन मैसेज के साथ परिवार और दोस्तों को दें शब-ए-बारात की मुबारकबाद

Shab-e-Barat 2020: ऐसा माना जाता है कि इस रात को अल्लाह की रहमतें बरसती हैं. इस साल शब-ए-बारात (Shab-e-Barat 2020) 9 अप्रैल को है.

Shab-e-Barat 2020: इन मैसेज के साथ परिवार और दोस्तों को दें शब-ए-बारात की मुबारकबाद

Shab-e-Barat 2020: इस साल 9 अप्रैल को शब-ए-बारात मनाई जा रही है.

नई दिल्ली:

शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद ही खास रात होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस रात को इबादत और फजीलत की रात माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस रात को अल्लाह की रहमतें बरसती हैं. इस साल शब-ए-बारात (Shab-e-Barat 2020) 9 अप्रैल को है. इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार, शब-ए-बारात, शाबान महीने की 15वीं तारीख को मनाई जाती है. इस पाक रात को मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत करते हैं और अपने गुनाहों से तौबा करते हैं. माना जाता है कि इस रात को यदि कोई सच्चे दिल से इबादत करे तो अल्लाह उसे हर गुनाह से पाक कर देता है. इस खास अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शब-ए-बारात (Shab-e-Barat Messages) के ये मैसेज भजें और उन्हें मुबारकबाद दें. 

रहमतों की है ये रात
नमाज को रखना साथ
मनवा लेना रब से हर बात
दुआओं में रखना हमें भी याद
मुबारक हो आपको ये शब-ए-बारात

lt2514q

रहमतों की आई है रात,
दुआ है कि आप सदा रहें आबाद,
दुआओं में रखना हमें भी याद,
मुबाकर हो आपको शब-ए-बारात

osj9a05

गुल को गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
आशिक को उसकी महबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आपको शब-ए-बारात मुबारक

4baboeo8

या अल्लाह, मैं तुझसे मांगता हूं,
ऐसी माफ़ी जिसके बाद गुनाह ना हो,
ऐसी सेहत जिसके बाद बीमारी ना हो,
ऐसी रज़ा जिसके बाद कोई नाराज़गी ना हो,
शब-ए-बारात मुबारक!

1lhlh6n
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कबूलियत की आप पर बरसात हो...
खुशियों से आप की मुलाकात हो...
कोई अधूरी न रहे दुआ आपकी
ऐसी मुबारक ये शब-ए-बारात हो... 

5g0l9a3o