पाकिस्तान में ये सिख कर रहा है शानदार काम, रमज़ान में मुसलमानों को दे रहा है खास ऑफर

पेशावर में रहने वाले अधिकतर सिख वैसे परिवारों से आते हैं जो इससे पहले संघ शासित कबायली क्षेत्र (एफएटीए) के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे. बाद में वे पेशावर आ गए और यहीं कारोबार करने लगे.

पाकिस्तान में ये सिख कर रहा है शानदार काम, रमज़ान में मुसलमानों को दे रहा है खास ऑफर

पाकिस्तान : सिख व्यक्ति रोजेदार मुस्लिमों को दे रहा है खरीदारी में छूट

पेशावर:

पाकिस्तान के कबायली जिले में एक सिख कारोबारी अशांत क्षेत्र में शांति एवं भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए रमजान के पाक महीने में मुस्लिम रोजेदारों को खरीदारी में छूट दे रहा है.

खैबर पख्तूनख्वा के जमरूद तहसील में नारंज सिंह ने दुकान खोल रखी है, जहां वह सरकार की कीमत नियंत्रण समिति द्वारा तय दर से बेहद कम कीमत पर जरूरी सामान बेच रहे हैं.

खाद्य वस्तुएं मूल दर से 10 से 30 रुपये कम की कीमत पर बिक रही हैं.

Ramadan 2019: इन देशों में रोजा ना रखने पर मिलती है कड़ी सजा, कहीं पड़ते हैं कोड़े तो कहीं होता है देश निकाला

सिंह ने कहा कि वह इसे ‘‘परोपकार'' मानते हैं और वह मुस्लिमों एवं अल्पसंख्यक सिख समुदाय के बीच शांति एवं बंधुत्व को बढ़ावा देने के लिये विशेष सद्भाव के तहत यह सब कर रहे हैं.

पेशावर में रहने वाले अधिकतर सिख वैसे परिवारों से आते हैं जो इससे पहले संघ शासित कबायली क्षेत्र (एफएटीए) के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे. बाद में वे पेशावर आ गए और यहीं कारोबार करने लगे.

रमजान के पूरे महीने इस देश में घूमेंगे F-16 और T50i फाइटर प्लेन्स, जानिए क्या है वजह

जाने माने सिख धार्मिक नेता एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता चरणजीत सिंह को पिछले साल मई में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शहर के बाहरी इलाके में स्कीम चौक पर गोली मार दी गयी थी.

इनपुट - भाषा

VIDEO: पुलवामा पर झूठ बोल रहा है पाकिस्तान?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com