Solar Eclipse 2019: 26 दिसंबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, बंद रहेगा सबरीमाला मंदिर

सबरीमला (Sabarimala) 'तंत्री' (मुख्य पुरोहित) महेश मोहनारू ने कार्यकारी अधिकारी को बताया कि सूर्यग्रहण की अवधि के दौरान मंदिर को खुला रखना सही नहीं है.  

Solar Eclipse 2019: 26 दिसंबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, बंद रहेगा सबरीमाला मंदिर

Solar Eclipse: 26 दिसंबर को होने वाले सूर्य ग्रहण के दिन सबरीमाला मंदिर चार घंटों के लिए बंद रहेगा

खास बातें

  • 26 दिसंबर को साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा
  • इस दौरान सबरीमाला मंदिर के कपाट 4 घंटे के लिए बंद रहेंगे
  • प्रतिदिन की परंपरागत पूजा के बाद मंदिर बंद किया जाएगा
तिरुवनंतपुरम:

Solar Eclipse 2019: सबरीमला (Sabarimala) स्थित भगवान अयप्पा मंदिर (Ayyappa Temple )का गर्भ गृह 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण (Surya Grahan) के चलते चार घंटे के लिए बंद रहेगा. सबरीमला मंदिर में दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा 'मंडलम मकरवीलक्कु' 17 नवंबर को शुरू हुई थी और इसके लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
 
यह भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर को मिला 3.30 करोड़ रूपये का चढ़ावा

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने रविवार को कहा कि गर्भगृह उस दिन (26 दिसंबर को) सुबह साढ़े सात से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के बीच बंद रहेगा. उस दिन सूर्यग्रहण सुबह आठ बज कर छह मिनट से पूर्वाह्न 11 बज कर 13 मिनट तक रहेगा.

मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि प्रतिदिन की परंपरागत पूजा और अनुष्ठान के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा. इसे सूर्यग्रहण के पश्चात शुद्धिकरण के बाद दोबारा खोला जाएगा.

यह भी पढ़ें: भगवान अयप्पा के दर्शनों केलिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सबरीमला 'तंत्री' (मुख्य पुरोहित) महेश मोहनारू ने कार्यकारी अधिकारी को बताया कि सूर्यग्रहण की अवधि के दौरान मंदिर को खुला रखना सही नहीं है.
 
बोर्ड संचालित मलिकाप्पुरम और पंबा मंदिर भी सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे.