स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर इस शहर में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का पूर्व अभ्यास लाल परेड ग्राउंड में गुरुवार सुबह किया गया. शुक्रवार को होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों द्वारा किया जाएगा. 

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर इस शहर में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

मप्र में शुक्रवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

खास बातें

  • भोपाल में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
  • राष्‍ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
  • लाल परेड ग्राउंड में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
नई दिल्ली:

राष्‍ट्रीय युवा दिवस के तौर पर स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन इस शुक्रवार 12 जनवरी को मनाया जाना है. इस जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया है. ये सूर्य नमस्कार भोपाल के लाल परेड मैदान में सुबह 9 बजे से शुरू होगा. 

स्‍वामी विवेकानंद की जिंदगी के ये 5 रहस्‍य आपको दिला सकते हैं सुपर सक्‍सेस

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, भोपाल के सामूहिक सूर्य नमस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह, राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा दीपक जोशी, महापौर आलोक शर्मा भी शामिल होंगे.

12 हज़ार में आपका हो जाएगा ये प्राइवेट आइलैंड, फोटोज़ देख आप भी कहेंगे WOW

सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का पूर्व अभ्यास लाल परेड ग्राउंड में गुरुवार सुबह किया गया. शुक्रवार को होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों द्वारा किया जाएगा. 

दिल्ली के 5 सबसे सस्ते मार्केट, 50 रुपये से शुरू होते हैं कपड़े

बताया गया है कि पूरे प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं में एक ही निर्धारित समय में सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम गतिविधि संपन्न की जाएगी. सूर्य नमस्कार कार्यक्रम स्वैच्छिक है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-सामान्य को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.

INPUT - IANS

देखें वीडियो - मलेशिया में पीएम मोदी ने किया विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com