तमिलनाडु सरकार बारिश करवाने के लिए मंदिरों में करेगी विशेष पूजा, बजेंगे राग

26 अप्रैल को जारी एक सर्कुलर में हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एंडोमेंट्स डिपार्टमेंट (एचसीईडी) ने कहा कि बारिश कराने के लिए रीति-रिवाजों और प्रथाओं के अनुरूप मंदिरों में विशेष यज्ञ और प्रार्थना करने का निर्णय लिया गया है और इसके अधिकारियों को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.

तमिलनाडु सरकार बारिश करवाने के लिए मंदिरों में करेगी विशेष पूजा, बजेंगे राग

बारिश के लिए तमिलनाडु के मंदिरों में विशेष प्रार्थना

चेन्नई:

तमिलनाडु सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में बारिश हो, इसके लिए मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करवाई जाएगी और प्रार्थनाओं के साथ-साथ मुख्य राग गाए जाएंगे, जिससे बारिश हो जाए.

26 अप्रैल को जारी एक सर्कुलर में हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एंडोमेंट्स डिपार्टमेंट (एचसीईडी) ने कहा कि बारिश कराने के लिए रीति-रिवाजों और प्रथाओं के अनुरूप मंदिरों में विशेष यज्ञ और प्रार्थना करने का निर्णय लिया गया है और इसके अधिकारियों को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.

Ramadan 2019: 5 मई से रमजान शुरू, 4 जून को मनाई जाएगी Eid al-Fitr

सर्कुलर के अनुसार, मंदिरों में नित्यस्वरम, वॉयलिन, वेनस और बांसुरी जैसे संगीत वाद्ययंत्रों के साथ अमृताश्वरीनी, मेघवर्षा, केदाराम, आनंदभैरवी और रूपकल्याणी जैसे रागों को बजाया जाएगा.  

VIDEO: तमिलनाडु : शादी में दूल्हे के दोस्तों ने उसे गिफ्ट किया 5 लीटर पेट्रोल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com