Diwali 2017: इस दीवाली इन SMS से दें अपने चहेतों को बधाई

ये दीवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे.

Diwali 2017: इस दीवाली इन SMS से दें अपने चहेतों को बधाई

दीवाली पर बधाई संदेश

कार्तिक मास की अमावस्या को दीवाली  का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से दीवाली एक है. इस साल दीपावली 19 अक्टूबर 2017 को मनायी जाएगी. दीवाली पर लोग एक दूसरे का जहां मिठाई से मुंह मीठा कराते हैं तो साथ ही एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं.

दीवाली के दिन अपने मित्रों, परिवार और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भी भेजे जा सकते हैं और अपनी दीवाली को और भी खास बनाया जा सकता है. कुछ चुनिंदा बधाई संदेश इस प्रकार से हैं...

1.
लक्ष्मी आए इतनी कि सब जगह आपका नाम हो,
दिन रात व्यापार बढ़े आपका इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में आप बने सरताज,
यहीं कामना है हमारी आपके लिए,
दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

2.
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!

3. 
ये दीवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे.
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

4.
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में.
शुभ दीपावली!
 

5. 
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, 
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

6.
दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो।
शुभ दीपावली!
 
7.
इस दीवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो. माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.

8.
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से
दीवाली के अवसर पर
यही दुआ है दिल से
हैप्पी दीवाली !

9. 
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें और दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो.
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

10. 
दीपावली है पर्व दीपों का,
खुशियों और आनंद का,
उजाला और उल्लास का
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
 
आस्था की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com