Happy Vishwakarma Puja: अपने काम से प्यार करने वालों का दिन, सहकर्मियों को ये खास मैसेजेस भेज दें बधाई

Vishwakarma Jayanti 2018: एक ऐसे भगवान की पूजा का दिन जिन्हें देवताओं का इंजीनियर, प्रथम इंजीनियर, मशीन का देवता और देवताओं का शिल्‍पकार जैसे नामों से जाना जाता है.

Happy Vishwakarma Puja: अपने काम से प्यार करने वालों का दिन, सहकर्मियों को ये खास मैसेजेस भेज दें बधाई

Vishwakarma Puja Wishes: अपने काम से प्यार करने वालों का दिन, सहकर्मियों को ये खास मैसेजेस भेज दें बधाई

नई दिल्ली:

Vishwakarma Jayanti 2018: एक ऐसे भगवान की पूजा का दिन जिन्हें देवताओं का इंजीनियर, प्रथम इंजीनियर, मशीन का देवता और देवताओं का शिल्‍पकार जैसे नामों से जाना जाता है. इसी वजह से विश्‍वकर्मा जयंती के दिन मुर्तियों की नहीं बल्कि मशीनों की पूजा की जाती है. हर साल 17 सितंबर को विश्‍वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान विश्‍वकर्मा का जन्म हुआ था. जबकि इससे दो दिन पहले यानी 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 15 सितंबर को भारत के महान इंजीनियर और भारत रत्म सर एम विश्वेश्वरय्या (Sir Mokshagundam Vishweshvaraya) का जन्म हुआ था. 

Vishwakarma Jayanti: क्‍यों मनाई जाती है विश्‍वकर्मा पूजा? जानिए महत्‍व, पूजा विधि और आरती

वहीं, Vishwakarma Jayanti को भगवान विश्‍वकर्मा का जन्म हुआ था. भगवान विश्‍वकर्मा ने ही देवताओं के लिए अनेकों भव्‍य महलों, आलीशान भवनों, हथियारों और सिंघासनों का निर्माण किया. अब इस दिन को घरों के अलावा दफ्तरों और कारखानों में विशेष रूप से मनाया जाता है. जो लोग इंजीनियरिंग, आर्किटेक्‍चर, चित्रकारी, वेल्डिंग और मशीनों के काम से जुड़े हुए वे खास तौर से इस दिन को बड़े उत्‍साह के साथ मनाते हैं. इस दिन मशीनों, दफ्तरों और कारखानों की सफाई की जाती है. साथ ही विश्‍वकर्मा की मूर्तियों को सजाया जाता है. घरों में लोग अपनी गाड़‍ियों, कंम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप व अन्‍य मशीनों की पूजा करते हैं. 

Happy Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के दिन ऐसा होना चाहिए आपके Facebook और WhatsApp का स्‍टेटस

इस Vishwakarma Puja को और भी खास बनाने के लिए यहां विश्‍वकर्मा जयंती की 10 शुभकामनाएं दी जा रही है. जिन्हें आप अपने सहकर्मियों और दोस्तों को भेजकर और भी खा बना सकते हैं. 

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Vishwakarma Jayanti

 

g2563g8o

Happy Vishwakarma Jayanti

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Jayanti

 
l0q99nkg

Happy Vishwakarma Jayanti

तुम हो सकल सृष्टि करता  
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता  
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे  
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे
Happy Vishwakarma Jayanti

 
53fgkcfg

Happy Vishwakarma Jayanti

हर दुखियारे की विपदा दूर करो  
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो   
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले  
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Jayanti

 
u7smuvvo

Happy Vishwakarma Jayanti

विश्वकर्मा की करो जयकार  
करते सदा सब सदा उपकार  
इनकी महिमा सबसे है न्यारी  
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
Happy Vishwakarma Jayanti

 
llmlpea8

Happy Vishwakarma Jayanti

इस दुनिया में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना  
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना
Happy Vishwakarma Jayanti

 
g4to87eo

Happy Vishwakarma Jayanti

एक दो तीन चार
विश्वकर्मा जी की जय जय कार
पांच छः सात आठ
विश्वकर्मा जी करो उपकार
Happy Vishwakarma Jayanti

 
3dh32fv

Happy Vishwakarma Jayanti

तुम हो विश्व के पालन करता  
हमारे हो तुम दुख हरता  
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम  
हर मुश्किल को दूर करते तुम
Happy Vishwakarma Jayanti

 
88uaop38

Happy Vishwakarma Jayanti

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की  
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की  
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद  
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
Happy Vishwakarma Jayanti

 
p9jjkc4

Happy Vishwakarma Jayanti

मिले सहारा आपका जब हमें   
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर  
हमेशा रहें हम आपके भक्त  
चमके आपके चेहरे पर नूर
Happy Vishwakarma Jayanti

 
0o1uqdug

Happy Vishwakarma Jayanti


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com