जानिए भगवान व‍िष्‍णु को क्‍यों कहते हैं नारायण और हरि

संसार के पालनहार भगवान विष्णु को कई नामों से बुलाया जाता है. इनके कुल 108 नाम हैं.

जानिए भगवान व‍िष्‍णु को क्‍यों कहते हैं नारायण और हरि

क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को हरि और नारायण

नई दिल्ली:

संसार के पालनहार भगवान विष्णु को कई नामों से बुलाया जाता है. इनके कुल 108 नाम हैं. लेकिन उनके भक्तों के बीच सबसे प्रचलित नाम है नारायण. इसी नाम से उनके कई और नाम बने जैसे अनन्तनरायण, लक्ष्मीनारायण और शेषनारायण. लेकिन क्यों इन सभी नामो में नारायण जुड़ा हुआ है? आखिर विष्णु जी को नारायण क्यों कहा जाता है. 

ये भी पढ़ें - जानिए भगवान विष्‍णु से जुड़ी ऐसी 5 बातें जो उन्‍हें बनाती हैं संसार का पालनहार

एक पौराणिक कथा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु जी के पैरों से ही गंगा नदी निकली जिसे 'विष्णुपदोदकी' नाम से जाना गया. विष्णु जी इसी नदी में वास करते हैं और पानी के अंदर वास करने वाले भगवान को नारायण कहा जाता है.

ये भी पढ़ें - गुरुवार के दिन करें भगवान विष्णु की पूजा, लेकिन इन बातों का रखें खास ध्यान

वहीं, हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, हरि का मतलब होता है हरने वाला या चुराने वाला. इसी वजह से भगवान विष्णु जी को हरि नाम दिया गया, क्योंकि वे जीवन के सभी पापों को हर लेते हैं. 

देखें वीडियो - श्रीकृष्ण हैं भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com