आसियान- भारत वार्ता : राजधानी दिल्ली में आज पहुंचेंगे ये शीर्ष विदेशी नेता, पीएम करेंगे द्विपक्षीय बैठक

शाम 7 बजकर 20 मिनट पर म्यांमार की स्टेट काउंसलर के साथ पीएम मोदी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.

आसियान- भारत वार्ता : राजधानी दिल्ली में आज पहुंचेंगे ये शीर्ष विदेशी नेता, पीएम करेंगे द्विपक्षीय बैठक

आसियान- भारत वार्ता : राजधानी दिल्ली में आज पहुंचेंगे शीर्ष विदेशी नेता, पीएम करेंगे द्विपक्षीय बैठक (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कल यानी गुरुवार से आसियान देशों का सम्मेलन होने वाला है. इसके तहत आज यानी बुधवार को सदस्य देशों के शीर्ष नेता पहुंच रहे हैं. भारत-आसियान वार्ता का यह 26वां साल है. सभी दस आसियान देशों के प्रमुख 26 जनवरी को नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आसियान के सदस्य देशों में लाओस, कंबोडिया, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यामां, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं.

आइए जानें आज क्या गतिविधियां रहेंगी...

  1. आसियान भारत वार्ता में भाग लेने के लिए सुबह 11 बजे वियतनाम के पीएम एएएस पालम पहुंचेंगे.

  2. सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर कंबोडिया के पीएम एयर फोर्स स्टेशन, पालम में उतरेंगे.

  3. दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर फिलीपीन्स के राष्ट्रपति पालम के एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे

  4. शाम 5 बजे म्यांमार के स्टेट काउंसलर दिल्ली के एएफएस में उतरेंगे.

  5. शाम 5 बजे वियतनाम के पीएम भारत के राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे.

  6. शाम 5 बजकर 35 मिनट पर पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 पर उतरेंगे

  7. थाईलैंड के पीएम शाम 6  बजे एएफएस पालम पहुंचेंगे

  8. शाम 6 बजे ही पीएम वियतनाम के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह हैदराबाद हाउस में होगी.

  9. ब्रूनेई के सुल्तान शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, वह भी एएफएस पालम में उतरेंगे

  10. शाम 6 बजकर 40 मिनट पर फिलीपीन्स के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. बातचीत हैदराबाद हाउस में होगी.

  11. शाम 7 बजकर 20 मिनट पर म्यांमार की स्टेट काउंसलर के साथ पीएम मोदी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. बातचीत हैदराबाद हाउस में होगी.

  12. रात 8 बजे मलेशिया के पीएम राजधानी दिल्ली के एएफएस पालम में पहुंचेंगे.

  13. रात 11 बजे लाओ पीडीआर के पीएम दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट उतरेंगे.