
जोधपुर कोर्ट परिसर में सलमान खान.
हिरण शिकार का यह तीसरा मामला था
शिकार यह तीसरा मामला था जिसके बाद उसे पकड़ा गया.
इस केस में सलमान खान के खिलाफ प्रत्यक्षदर्शी हैं. गवाह बिश्नोई है जो गोली चलने की आवाज सुनने के बाद घर से दौड़कर बाहर निकला. इनमें से दो लोगों ने बाइक से सलमान का पीछा भी किया.
सबूत : मौके पर मृत हिरण मिला जहां से सलमान खान अपनी जिप्सी में भागे थे.
फॉरेंसिक सबूत : हिरण के दूसरे पोस्टमॉर्टम में शरीर पर छेद मिले (संभावित रूप से गोलियों के निशान मिले)
काले हिरण का शिकार (शेड्यूल 1 की प्रजाति) अन्य हिरण की हत्या से ज्यादा गंभीर मामला है.