बेंगलुरु: क्या पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी दक्षिण में एक बार फिर कमल खिलाने में कामयाब हो पायेगी या कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की पहली जीत होगी, यह आज कर्नाटक में आज थोड़ी ही देर बाद शुरू हो रही मतगणना में तय हो जायेगा. कुछ ही सीटें आज बड़ा फासला पैदा कर सकती हैं. एग्जिट पोल के नतीजे त्रिशंकु विधानसभा और जेडीएस को किंगमेकर की भूमिका में आन का इशारा कर रहे हैं. निर्वतमान सिद्धारमैया और दो पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा, एचडी कुमारस्वामी सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं. अब यह सब कुछ 8 बजे शुरू हो रही वोटिंग में तय होगा.