कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018: BJP ऐसे बना सकती है सरकार, ये हैं 10 आधार

BJP का दावा है कि कर्नाटक में सरकार हर हाल में उन्हीं की बनेगी, और इसकी कई वजहें हैं...

कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018: BJP ऐसे बना सकती है सरकार, ये हैं 10 आधार

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा का दावा है कि कर्नाटक में BJP की ही सरकार बनेगी...

नई दिल्ली: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 222 सीटों पर हुए चुनाव में BJP को 104, कांग्रेस को 78, JDS गठबंधन को 38 और अन्य को दो सीटें मिली हैं. कोई भी दल सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 112 सीटों के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है. इसके साथ ही जोड़-तोड़ की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस जहां JDS को समर्थन देकर सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली BJP भी ताल ठोक रही है. BJP का दावा है कि हर हाल में सरकार उसी की बनेगी. इसकी कई वजहें भी हैं. आइए, हम आपको बताते हैं कि BJP किन स्थितियों में कर्नाटक में सरकार बना सकती है...

इन 10 कारणों से बन सकती है BJP की सरकार

  1. अगर कांग्रेस-JDS बहुमत के लिए ज़रूरी 112 सदस्यों का समर्थन पत्र नहीं दे सके, तो BJP को मौका मिलेगा...

  2. राज्यपाल BJP को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का न्योता दें और बहुमत साबित करने के लिए वक्त दें...

  3. विधानसभा में विश्वासमत के दौरान कांग्रेस-JDS के कम से कम 15 विधायक गैरहाजिर रहें, तो BJP को फायदा होगा...

  4. इससे सदन की प्रभावी संख्या 222 से घटकर 207 रह जाएगी, और जादुई आंकड़े के लिए 104 सीटों की ज़रूरत पड़ेगी...

  5. इस स्थिति में BJP आसानी से बहुमत साबित कर सकती हैं, क्योंकि BJP को 104 सीटें मिली हैं...

  6. BJP की कोशिश लिंगायत सम्मान को मुद्दा बनाने की है... लिंगायत समुदाय से आने वाले बीएस येदियुरप्पा को CM बनने से रोकने के लिए कांग्रेस-JDS एक हो गए हैं...

  7. कांग्रेस के टिकट पर 21 और JDS के टिकट पर 10 लिंगायत विधायक जीतकर आए हैं, जिसका फायदा BJP को मिल सकता है...

  8. JDS से गठबंधन होने से नाराज़ सिद्धारमैया और डी शिवकुमार पर भी नज़र है...

  9. JDS नेता एचडी कुमारस्वामी दो विधानसभा सीटों से जीते हैं, और उनसे एक सीट वोटिंग से पहले खाली करने को कहा जाएगा...

  10. बीएस येदियुरप्पा और बी श्रीरामुलु लोकसभा सदस्य भी हैं, और विधानसभा चुनाव भी जीते हैं... सो, ऐसे में दोनों नेता विश्वासमत की तस्वीर साफ होने के बाद ही किसी एक सीट से इस्तीफा देंगे, तो BJP को फायदा होगा...