10 खास बातें : मोदी कैबिनेट का विस्तार पूरा हुआ पर अभी कुछ काम हैं बाकी, घोषणा जल्द

10 खास बातें : मोदी कैबिनेट का विस्तार पूरा हुआ पर अभी कुछ काम हैं बाकी, घोषणा जल्द

प्रकाश जावड़ेकर को प्रमोट करके कैबिनेट रैंक दी गई

नई दिल्ली: पीएम मोदी के कैबिनट के मंगलवार सुबह हुए विस्तार में 19 नए मंत्रियों ने शपथ ली। वहीं, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रमोट किया गया और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। सभी 19 नए चेहरों को राज्यमंत्री बनाया गया।

कैबिनेट विस्तार से जुड़ी 10 सबसे अहम बातें इस प्रकार हैं

  1. फग्गन सिंह कुलस्ते, अनिल माधव दवे, एसएस अहलुवालिया, रमेश चंदप्पा, राजेन गोहेन, रामदास आठवले, जसवंत सिंह भाभोर, अर्जुनराम मेघवाल, पुरुषोतम रुपाला, अजय टम्टा, महेंद्र नाथ पांडेय, कृष्णा राज, मनसुख भाई मंडविया, अनुप्रिया पटेल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, सुभाष भामरे और एमजे अकबर को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। जावड़ेकर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। इनमें से अनुप्रिया बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल और रामदास आठवले आरपीआई से हैं, अन्य सभी बीजेपी से हैं।

  2. नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल सभी 19 नए चेहरों को राज्यमंत्री बनाया गया।

  3. नए मंत्रियों को क्या पोर्टफोलियो दिया जाएगा और किस मंत्री के कामकाज में क्या बदलाव होगा, इस बारे में घोषणा आज दोपहर बाद की जाएगी।

  4. सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री अरुण जेटली से सूचना और प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार वापस लिया जा सकता है क्योंकि पीएम मोदी उनका कार्यभार थोड़ा कम करना चाहते हैं। जेटली फिलहाल तीन प्रमुख मंत्रालय देख रहे हैं। पीएम नया खेल मंत्री भी अपॉइंट करना चाहते हैं।

  5. सूत्रों का कहना है कि इन सभी को काफी गहन विचार विमर्श और पुर्नरीक्षण के आधार पर चुना गया है। वह 'काम करने वाले और परफॉर्म करने वाले लोग' चाहते थे जो लोग 'उनके गांव, गरीब और किसान के विकास के विज़न और प्राथमिकताओं के आधार पर काम कर सकें।'

  6. नए मंत्रियों में पीपी चौधरी वकील हैं, सुभाष भामरे सर्जन हैं, एमजे अकबर संपादक हैं, अर्जुन राम मेघवाल पूर्व नौकरशा हैं और अनिल माधव दवे लेखक हैं।

  7. नए मंत्रियों को चुनते समय जातिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को भी बेहद सावधानी से ध्यान में रखा गया देखा जा रहा है। दो नए मंत्री- जसवंत सिंह भाभोर, फग्गन सिंह- अनुसूचित जनजाति से हैं जबकि अजय टम्टा, रामदास आठवले, अर्जुन राम मेघवाल, रमेश चंदप्पा समेत कृष्णा राज पांच मंत्री अनुसूचित जाति से हैं।

  8. दो मंत्री अल्पसंख्यक समुदाय से लिए गए हैं- एमजे अकबर और एसएस अहलुवालिया। दो महिलाएं भी हैं- अनुप्रिया पटेल और कृष्णा राज।

  9. ये सभी मंत्री 10 राज्यों से आते हैं- उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक और असम। तीन यूपी, गुजरात से और एक उत्तराखंड से है।

  10. सोमवार को नए मंत्रियों ने अमित शाह  से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की थी। शाम को शाह आरएसएस के कार्यालय गए और इस नई लिस्ट पर बातचीत भी की।