विज्ञापन
Story ProgressBack

मुजफ्फरनगर हादसा: सुरेश प्रभु ने कहा, आज शाम तक लापरवाही बरतने वालों की पहचान कर ली जाएगी-10 बातें

Read Time:3 mins
?????????? ?????: ????? ????? ?? ???, ?? ??? ?? ???????? ????? ????? ?? ????? ?? ?? ?????-10 ?????
शनिवार को उत्‍कल एक्‍सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण 21 लोगों की मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर में उत्‍कल एक्‍सप्रेस के पटरियों से उतरने के बाद विभागीय आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही यह भी कहा है कि उन्‍होंने रविवार शाम तक प्रथम दृष्‍टया साक्ष्‍यों के आधार पर इस घटना के लिए जिम्‍मेदार लोगों की पहचान करने का भी आदेश दिया है. शनिवार शाम को हुई इस घटना में 21 लोगों की मौत हुई है और 100 से भी ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं.

अब तक इस मामले से जुड़ी 10 खास बातों पर आइए डालते हैं एक नजर:
  1. मोहम्मद जमशेद, सदस्य यातायात (रेलवे) ने कहा कि उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के मामले में रेलवे आयुक्त (सुरक्षा) सोमवार से विस्तृत जांच शुरू करेंगे. दोषी पाये जाने पर अपने कर्मचारियों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे.
  2. उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ मरम्मत का काम जारी था, जिसके चलते संभवत: उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. रेलवे आयुक्त, सुरक्षा अपनी विस्तृत जांच में यह सुनिश्चित करेंगे कि रेलवे पटरी पर किस प्रकार का मरम्मत का काम चल रहा था.
  3. रेलवे आयुक्त (सुरक्षा) यह भी पता लगायेंगे कि निर्धारित नियमों का पालन किया गया था या नहीं. शुरुआती रिपोर्ट आज शाम तक आ जायेगी.
  4. NDTV इंडिया की पड़ताल में हादसे के संबंध में परस्‍पर विरोधी बातें निकलकर आ रही हैं. दरअसल स्‍थानीय लोगों के मुताबिक ट्रैक पर काम चल रहा था. ट्रेन आने से पहले मरम्‍मत का काम करने वाले ट्रैक से हट गए.
  5. इस पर खतौली स्‍टेशन के सुपरिटेंडेंट राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमको किसी ट्रैक रिपेयर की जानकारी नहीं थी. अगर कोई रिपेयर का काम होगा तो वो इंजीनियरिंग विभाग को पता होगा, हमको जानकारी नहीं थी. हमारी ओर से कोई गलती नहीं हुई, कोई सिग्‍नल गलत नहीं दिया गया.
  6. इसके उलट मुजफ्फरनगर इंजीनियरिंग विभाग का कहना है कि ट्रैक पर निश्चित रूप से काम चल रहा था. स्टेशन को बताया गया था कि ट्रैक असुरक्षित है. Blued जॉइंट की प्लेट क्रैक थी. उसको ठीक करने के लिए 20 मिनट का ब्लॉक मांगा गया था यानी 20 मिनट तक कोई ट्रेन वहां से ना गुज़रे ये मांग की गई थी.
  7. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवारों के लिए 3.5-3.5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. मामूली तौर पर जख्मी हुए प्रत्येक व्यक्ति को 25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
  8. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है.
  9. रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए: हरिद्वार: 9760534056, 0133- 4227477. मुजफ्फनगर स्टेशन: 0131- 2433099. रुड़की:9760534056. हजरत निजामुद्दीन: 011-24359748, 242339748. पुरानी दिल्ली: 011- 23962389, 23967332. मुरादाबाद: 05911072, 05912420324. गाजियाबाद स्टेशन: 9412715210.
  10. यूपी के खतौली में शनिवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद उत्तर रेलवे की मेरठ लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों को रविवार शाम छह बजे तक रद्द किया गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग जारी, इन हॉट सीटों पर रहेगी नजर
मुजफ्फरनगर हादसा: सुरेश प्रभु ने कहा, आज शाम तक लापरवाही बरतने वालों की पहचान कर ली जाएगी-10 बातें
जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, 90 मिनट में 21 बार हिली धरती, सुनामी की चेतावनी
Next Article
जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, 90 मिनट में 21 बार हिली धरती, सुनामी की चेतावनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;