सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो को सपना एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को अभी तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) ने कुछ घंटे पहले ही वीडियो को शेयर किया है. वीडियो किस कदर लोकप्रिय हो रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 14 लाख 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने बादशाह (Badshah) संग वीडियो शेयर कर लिखा है: 'फ्लाई' (Fly) 5 मार्च को रिलीज होगा.' उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इस सॉन्ग की झलकियों को दिखाया गया है.
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो समुद्र किनारे एक बालकनी में अपनी फ्रेंड्स संग स्टाइलिश नजर में पोज देती नजर आ रही हैं.
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा, 'आम तौर पर शूटिंग के लिए मेरी मां या मेरी चाची मेरे साथ आती थीं, लेकिन एक गाने की शूटिंग में मेरे फादर मेरे साथ थे, क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता रहती थी...'
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) के इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस अभी तक एक करोड़ 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
मेल्विन लुइस (Melvin Louis) ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है. वीडियो में उनकी और संदीपा धर (Sandeepa Dhar) की जोड़ी काफी कमाल की लग रही हैं.
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) को लेकर आई इस खबर के बाद बॉलीवुड गलियारे से रिएक्शन का दौर शुरू हो चुका है. बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने इस संबंध में ट्वीट किया है.
जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें पावरी गर्ल दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) नॉर्थ पाकिस्तान के नाथिगाली पहाड़ों के बीच अपने दोस्तों के साथ सड़क के किनारे खड़ी हैं. और कहती हैं 'यह हम है यह हमारी कार है, यहां हमारी पावरी हो रही है'. दनानीर मुबीन ने इस वीडियो में पार्टी को पावरी बोल दिया जिसके बाद हर तरफ यह वीडियो पावरी हो रही है के नाम से ही वायरल होने लगा.
'52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman) की सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के गाने 'ऊंची हवेली' (Unchi Haveli) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 15 करोड़ 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस फोटोशूट वीडियो में सनी (Sunny Leone) झूले पर खड़े होकर ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ब्लैक आउटफिट में सनी का अंदाज फैन्स को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि सिर्फ 20 मिनट के अंदर व्यूज 90 हजार के पार पहुंच चुका है.
इस गाने में जाह्नवी का अंदाज फैन्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. रश्मीत कौर, आईपी सिंह और सचिन- जिगर ने गाने को अपनी आवाज दी है. अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गाने में जाह्नवी के डांस मूव्स काफी पसंद किये जा रहे हैं. औऱ फैन्स ऐसा अनुमान भी लगा रहे हैं कि इस फिल्म में जाह्नवी की शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी.
इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) अली ख़ान हाल ही में पंजाबी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहर सिंह की शादी में स्पॉट किए गए. इस खास मौके पर इब्राहिम अली खान का लुक देखने लायक था. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी नई दिल्ली में हुई है.
श्रद्धा (Shraddha Kapoor) अपने कजिन भाई प्रियांक की शर्मा की शादी की अटेंड करने के लिए मालदीव में है. मालदीव से श्रद्धा की कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह मालदीव में मस्ती करती नजर आ रही है.
फोटो को शेयर करते हुए मलाइका (Malaika Arora) ने कैप्शन में लिखा- आज मां का बर्थडे है तो हम शांत कैसे रह सकते हैं. इस फोटो में मलाइका और उनकी बहन का अंदाज देखने लायक है. दोनों लहंगा पहनी हुई है.
वीडियो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और रश्मि देसाई का लुक देखने लायक हैं. अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अंकिता ने वीडियो के साथ- साथ कई फोटो शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा- फैमिली.