QUIZ: दिलीप कुमार से जुड़े इन 5 सवालों से क्या वाकिफ हैं आप?

बॉलीवुड के महान अभिनेता दिलीप कुमार 1944 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉम्बे टॉकीज द्वारा निर्मित फिल्म के जरिए की थी.

QUIZ: दिलीप कुमार से जुड़े इन 5 सवालों से क्या वाकिफ हैं आप?

दिलीप कुमार और सायरा बानो (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महान अभिनेता दिलीप कुमार 1944 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉम्बे टॉकीज द्वारा निर्मित फिल्म के जरिए की थी. वे बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आकर अपना बदला है. उन्हें दिलीप कुमार नाम देविका रानी ने दिया था. साल 1944 से 1998 के बीच दिलीप साहब ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. जुगुनू (1947), शहीद (1948), बाबुल (1950), अंदाज (1949), देवदास (1955), नया दौर (1957), कोहिनूर (1960), मुगल-ए-आजम (1960), लीडर (1964), राम और श्याम (1967) क्रांति (1981), कर्मा (1986), सौदागर (1991) उनकी बेहतरीन फिल्में रही. 

जब 'तेनालीराम' के इस एक्टर के पीछे पड़ गया साया, हनुमान चालीसा पढ़ते हुए लगाई दौड़...यूं बचाई जान

दिलीप कुमार पर वैसे तो देश-विदेश की कई लड़कियां जान छिड़कती थीं, लेकिन उन्हें सायरा बानो पसंद आईं. सायरा उनसे 22 साल छोटी हैं. शादी के समय दिलीप की उम्र 44 थी, जबकि सायरा की 22 साल. दोनों ने 11 अक्टूबर, 1966 को ब्याह रचाया था. 

रणवीर सिंह फिर अजीबोगरीब ड्रेस में दिखे, स्टेज पर आलिया संग कुछ यूं मचाया धमाल- देखें Video

अपने 5 दशक के लंबे करियर में दिलीप कुमार ने 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते. 1991 में उन्हें पद्मृ भूषण, 1994 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और 2015 में पद्म विभूषण से नवाजा गया. इसके अलावा उन्हें पाकिस्तान सरकार ने निशान-ए-इम्तियाज से साल 1998 में सम्मानित किया. दिलीप साहब के जन्मदिन पर हम आपके लिए लाए हैं, उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल...

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com