मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने बॉलीवुड अदाकार आलिया भट्ट के साल 2014 में हुए फोटोशूट की तस्वीर साझा की है. डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटोशूट में से एक तस्वीर को साझा किया. इस फोटो में आलिया की टॉपलेस दिख रही हैं.
आलिया के इस टॉपलेस फोटोशूट में एक बिल्ली उनकी गोद में नजर आ रही है. यह फोटो ब्लैक एंड वाइट है. खबरों की मानें तो यह बिल्ली आलिया की पालतू है और उनके 24वें बर्थडे पर उन्होंने खुद को यह गिफ्ट की थी.
A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani) on
डब्बू के लिए इससे पहले भी आलिया पोज दे चुकी हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने डब्बू रतनानी के एनुअल कैलेंडर के लिए पोज दिया था.
आलिया का बिल्लियों के लिए प्यार इससे पहले भी कई बार दिख चुका है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बिल्लियों के साथ और भी फोटो शेयर की हुई हैं.
आलिया की पिछली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' सुपरहिट रही थी. आलिया रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ड्रैगन' की शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगी.
Advertisement
Advertisement