नीतू चंद्रा की आपत्ति पर बोली आलिया, 'उड़ता पंजाब' देखे बगैर धारणा न बनाएं

नीतू चंद्रा की आपत्ति पर बोली आलिया, 'उड़ता पंजाब' देखे बगैर धारणा न बनाएं

फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' में कुछ ऐसी दिखेंगी आलिया भट्ट

मुंबई:

निर्देशक अभिषेक चौबे की आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक बिहारी प्रवासी की भूमिका निभाई है। उनका कहना है कि लोगों को फिल्म देखने के पहले उनकी भूमिका को लेकर कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए।

 

'उड़ता पंजाब' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने आलिया और अभिषेक चौबे को खुला पत्र लिखकर आलोचना की। उन्होंने लिखा है कि फिल्म में आलिया की भूमिका बिहार के बारे में बने-बनाए पूर्वाग्रहों से मेल खाती दिख रही है।
 

फिल्म के गीत 'एक कुड़ी' के लॉन्‍च होने पर आलिया ने संवाददाताओं से कहा कि कोई ट्रेलर देखने के बाद ऐसी धारणा बना रहा है तो हमारे लिए अभी चुप रहना ही बेहतर है। किसी को जो कुछ भी लग रहा है, खासकर इस मामले में जिसने सवाल उठाया है, वह झूठ भी हो सकता है।
 

आलिया ने कहा कि किसी भी काम को पूर्ण रूप से देखने के पहले ही हम एक धारणा बना लेते हैं। ट्रेलर सिर्फ एक संकेत होता है। फिल्म देखने के बाद अगर लोगों की यही सोच रहती है, तो फिर यह बात साबित करने के लिए सही है। इससे पहले हम चाहते हैं कि लोग इंतजार करें और पहले फिल्म देखें।

फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने भी आलिया का समर्थन किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com